दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDW vs SLW: मंधाना और शेफाली के धमाल से भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया - भारतीय महिला टीमट

पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 173 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (94 नाबाद) और शफाली वर्मा (71 नाबाद) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया.

Sri Lanka Women vs India Women  SLW vs IndW 2nd ODI  Sports News  Cricket News  Smriti Mandhana  Shafali Verma  India Women won by 10 wkts
Sri Lanka Women vs India Women SLW vs IndW 2nd ODI Sports News Cricket News Smriti Mandhana Shafali Verma India Women won by 10 wkts

By

Published : Jul 4, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 4:34 PM IST

पल्लेकल:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद दूसरा वनडे मैच भारत ने 10 विकेट से जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

बता दें, मुकाबले में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े और भारतीय टीम को आसान जीत दिलाकर वनडे सीरीज में जीत दिलाई. स्मृति ने 83 गेंदों पर नाबाद 94 और शेफाली ने 71 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए.

मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी हुई और रेणुका सिंह ने 10 ओवर में एक मेडन और 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. उनके अलावा मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ 2-2 विकेट भी लिए. इस कारण मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 173 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा. उपकप्तान स्मृति मंधाना और उनकी साथी ओपनर शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए नाबाद रनों की पार्टनरशिप की और टीम को 10 विकेट से मैच में जीत दिलाई. भारत ने 25.4 ओवर में ही 174 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज पर अब कब्जा कर लिया है.

भारत के लिए दोनों ओपनर्स ने श्रीलंका के खिलाफ यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी वनडे में की है. इसके अलावा स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच भी वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में यह पहली सेंचुरी पार्टनरशिप है. लंबे समय से दोनों का बल्ला खामोश था टीम मैनेजमेंट इसे लेकर चिंतित था. लेकिन अब यह चिंता दूर हो गई होगी. सीरीज का आखिरी वनडे मैच 7 जुलाई को खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:IND-W vs SL-W: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

Last Updated : Jul 4, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details