पल्लेकल:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद दूसरा वनडे मैच भारत ने 10 विकेट से जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
बता दें, मुकाबले में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े और भारतीय टीम को आसान जीत दिलाकर वनडे सीरीज में जीत दिलाई. स्मृति ने 83 गेंदों पर नाबाद 94 और शेफाली ने 71 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए.
मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी हुई और रेणुका सिंह ने 10 ओवर में एक मेडन और 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. उनके अलावा मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ 2-2 विकेट भी लिए. इस कारण मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 173 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.