पालेकल:भारतीय महिला वनडे टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीत से आगाज किया. शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से मात दी. श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम हालांकि 48.2 ओवर में 171 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारतीय महिला टीम ने छह विकेट पर 176 रन बनाकर मुकाबला 38 ओवर में जीत लिया. इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली. भारत ने इससे पहले श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था.
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए. उन्होंने 63 गेंदों पर 44 रन की अपनी संयमित पारी में तीन चौके लगाए. ओपनर शेफाली वर्मा ने 35 जबकि हरलीन देओल ने 34 रन का योगदान दिया. दीप्ति शर्मा 41 गेंदों पर 22 और पूजा वस्त्राकर 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद लौटीं. पूजा ने रणसिंघे के पारी के 38वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और फिर अंतिम गेंद पर भी सिक्स लगाते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम को शुरुआती झटका दूसरे ही ओवर में लगा, जब स्मृति मंधाना (4) को ओशादी रणसिंघे ने बोल्ड किया. यास्तिका भाटिया (1) भी कुछ खास नहीं कर सकी और रणसिंघे का ही शिकार बनीं. फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. शेफाली वर्मा को 35 के निजी स्कोर पर इनोका रणवीरा की गेंद पर अनुष्का ने स्टंप आउट किया. उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने फिर पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचा दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी जीत दिलाकर ही लौटेगी लेकिन इनोका रणवीरा ने इस साझेदारी को पारी के 26वें ओवर में तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:AUS vs SL 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त