लाहौर:इस साल 24 मई से 5 जून के बीच श्रीलंका महिला टीम तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को पुष्टि की. तीन वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे, जिसमें पाकिस्तान न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से आगे अंतिम चक्र में पांचवें स्थान पर रहा. यह 2022 से 2025 तक चलने वाली आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन को शुरू करने वाली पहली सीरीज भी होगी.
सभी मैच कराची के साउथेंड क्लब में खेले जाएंगे. इस आयोजन स्थल पर पाकिस्तान की पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज है, क्योंकि उन्होंने दिसंबर 2018 में तीन टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी. पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ पहली बार घरेलू सरजमीं पर महिला चैंपियनशिप मैच खेलने को लेकर उत्साहित हैं.
मारूफ ने कहा, यह हमारे लिए अपने घरेलू मैदान पर आईसीसी महिला चैम्पियनशिप खेलने के लिए एक बड़ा अवसर है और टीम श्रीलंका का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित है. यह सीजन हमें नए सिरे से शुरुआत करने और घरेलू स्थिति का अधिकतम लाभ उठाने का अवसर प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें:भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ने वाली इस धाकड़ प्लेयर ने लिया संन्यास