श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए कांटे के एशिया कप सुपर 4 मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में अब रविवार, 17 सितंबर को मौजूदा एशियाई चैंपियन श्रीलंका का मुकाबला भारत से होगा. इस मैच की बात करें तो श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. वहीं, जीत के हीरो रहे चरिथ असलंका ने नाबाद 49 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, असलंका ने आखिरी बॉल पर 2 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट हासिल किए. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (नाबाद 86 रन) और इफ्तिखार अहमद (47) रन के बीच 78 गेंद में हुई 108 रन की साझेदारी की बदौलत 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन का स्कोर बनाया. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 3 और प्रमोद मदुशन ने 2 विकेट हासिल किए.
PAK vs SL Asia Cup Super 4 : कांटे के मैच में आखिरी बॉल पर श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया, रविवार को फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत - Pakistan vs Sri Lanka
Published : Sep 14, 2023, 3:11 PM IST
|Updated : Sep 15, 2023, 1:15 AM IST
00:57 September 15
PAK vs SL Live Updates : आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को 2 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा श्रीलंका
22:32 September 14
PAK vs SL Live Updates : 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (70/1)
श्रीलंका की टीम ने एक शानदार शुरुआत की है. 20 रन के स्कोर पर परेरा का विकेट गंवाने के बाद से पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका की पारी को संभाला है. दोनों के बीच 52 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. 12 ओवर की समाप्ति पर पथुम निसांका (27) और कुसल मेंडिस (22) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. श्रीलंका को अब मैच जीतने के लिए 30 ओवर में 182 रन चाहिए.
22:04 September 14
PAK vs SL Live Updates : 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (32/1)
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम ने एक सधी हुई शुरुआत की है. हालांकि श्रीलंका ने कुसल परेरा (17) का विकेट खोया है. 5 ओवर की समाप्ति कर श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं. पथुम निसांका (8) और कुसल मेंडिस (4) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
21:23 September 14
PAK vs SL Live Updates : पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिया 42 ओवर में 253 रन बनाने का लक्ष्य
बारिश के कारण समय खराब होने की वजह से मैच को 42-42 ओवर का कर दिया गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (नाबाद 86 रन) और इफ्तिखार अहमद (47) रन के बीच 78 गेंद में 108 रन की साझेदारी की बदौलत 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन का स्कोर बनाया है. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 3 और प्रमोद मदुशन ने 2 विकेट हासिल किए. श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए 42 ओवर में 253 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.
20:46 September 14
PAK vs SL Live Updates : 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (184/5)
पाकिस्तान की टीम ने मैच में शानदार वापसी की है. मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान की पारी को संभाला है. 35 ओवर की समाप्ति तक रिजवान (52) और इफ्तिकार (21) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:45 September 14
PAK vs SL Live Updates : मोहम्मद रिजवान ने जड़ा शानदार अर्धशतक
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंद का सामना करते हुए एक शानदार छक्का जड़ते हुए अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 2 छक्के और 2 चौके लगा चुके हैं.
19:55 September 14
PAK vs SL Live Updates : कोलंबो में बारिश रुकी
कोलंबो में बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं. जल्द ही दोबारा से खेल शुरू होगा. ग्राउंड स्टाफ ग्राउंड को सुखाने में जुटा हुआ है.
19:42 September 14
PAK vs SL Live Updates : बारिश के कारण रुका खेल
तेज बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा है. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दी हैं. 27.4 ओवर के खेल तक पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन है.
18:55 September 14
PAK vs SL Live Updates : अब्दुल्ला शफीक ने जड़ा मेडन वनडे अर्धशतक
पाकिस्तान के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 65 गेंद का सामना करते हुए अपना मेडन वनडे अर्धशतक पूरा किया है. अपनी इस पारी में शफीक अत तक 3 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.
18:51 September 14
PAK vs SL Live Updates : 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (88/1)
पिछले 10 ओवरों से श्रीलंका के गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश लगा रखा है. श्रीलंकाई गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं. श्रीलंका के स्टार गेंदबाज डुनिथ वेल्लालागे ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 23 रन के स्कोर पर आउट किया. 20 ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 88 रन बनाए हैं. अब्दुल्ला शफीक (43) और मोहम्मद रिजवान (9) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
18:03 September 14
PAK vs SL Live Updates : 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (40/1)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने एक ठोस शुरुआत की है. 10 ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं. बाबर आजम (18) और अब्दुल्ला शफीक (16) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
17:16 September 14
PAK vs SL Live Updates : पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई शुरू
पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर डालने आए तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन ने पहला ओवर मेडन फेंका. 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (0/0)
17:10 September 14
PAK vs SL Live Updates : पाकिस्तान की प्लेइंग-11
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
17:10 September 14
PAK vs SL Live Updates : श्रीलंका की प्लेइंग-11
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
17:03 September 14
PAK vs SL Live Updates : पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला.
17:01 September 14
PAK vs SL Live Updates : 45-45 ओवर का होगा मैच
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा एशिया कप सुपर 4 मैच 45-45 ओवर का होगा. बारिश के कारण टॉस में देरी हुई. 5 बजे टॉस हुआ और मैच की पहली गेंद 5:15 बजे फेंकी जायेगी.
16:13 September 14
PAK vs SL Live Updates : मैच रद्द होने पर पाकिस्तान होगी बाहर
कोलंबो में अभी तेज बारिश हो रही है. बारिश के कारण अगर मैच रद्द होता है तो इसका फायदा श्रीलंका को होगा. मैच रद्द होने पर नेट रन रेट के आधार पर श्रीलंका की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जायेगी. वहीं, पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी.
15:01 September 14
PAK vs SL Live Updates : मैदान पर दोबारा से बारिश हुई शुरू
आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोबारा से बारिश शुरू हो चुकी है. मैदान को दोबारा से कवर्स से ढ़क दिया गया है.
14:57 September 14
PAK vs SL Live Updates : टॉस में हो रही देरी
बारिश के कारण मैदान और पिच के गीला होने की वजह से टॉस होने में देरी हो रही है. कोलंबो में बारिश अब नहीं हो रही है. मैदानकर्मी मैदान को सुखाने में जुटे हैं. जल्द ही टॉस होने की संभावना है.हालांकि टॉस किस समय होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
14:49 September 14
Pakistan vs Sri Lanka Asia Cup Super 4
कोलंबो : श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए कांटे के एशिया कप सुपर 4 मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में अब रविवार, 17 सितंबर को मौजूदा एशियाई चैंपियन श्रीलंका का मुकाबला भारत से होगा. इस मैच की बात करें तो श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. वहीं, जीत के हीरो रहे चरिथ असलंका ने नाबाद 49 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, असलंका ने आखिरी बॉल पर 2 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट हासिल किए. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (नाबाद 86 रन) और इफ्तिखार अहमद (47) रन के बीच 78 गेंद में हुई 108 रन की साझेदारी की बदौलत 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन का स्कोर बनाया. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 3 और प्रमोद मदुशन ने 2 विकेट हासिल किए.