दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला का निधन - टेस्ट कप्तान बांदुला का निधन

श्रीलंका के टेस्ट कप्तान बांदुला वरनापुरा का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 68 साल के थे.

Sri Lanka  Test captain Bandula  Bandula Varnapura passes away  Bandula Varnapura died  Sports News  Sports News in Hindi  खेल समाचार  टेस्ट कप्तान बांदुला का निधन  श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान
टेस्ट कप्तान बांदुला वरनापुरा

By

Published : Oct 18, 2021, 2:48 PM IST

कोलंबो:श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला वरनापुरा का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. बांदुला 68 साल के थे, पूर्व क्रिकेटर सुगर लेवल के बढ़ने के बाद आईसीयू में भर्ती थे.

बता दें, बांदुला साल 1982 में श्रीलंका के कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में कप्तान थे. उन्होंने तीन टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले हैं. हालांकि, उनका क्रिकेट कैरियर उस वक्त छोटा हो गया, जब साल 1982-83 में विद्रोही दक्षिण अफ्रीका टीम का दौरा करने के कारण उन पर आजीवन प्रतिबंद्ध लगाया गया.

यह भी पढ़ें:'मुझे एक कंधा चाहिए था, जो मेरे क्रिकेट कैरियर में उन्होंने मुझे कई बार दिया'

बांदुला ने साल 1991 में राष्ट्रीय कोच और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रशासक के रूप में काम किया. वह साल 1994 में डायरेक्टर ऑफ कोचिंग नियुक्त किए गए थे. इसके बाद बांदुला ने आईसीसी मैच रेफरी और एक अंपायर के तौर पर भी काम किया. वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के डेवलप्मेंट मैनेजर भी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details