दिल्लीःअरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार 6 विकेट से जीत का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में बड़ा असर देखा गया. भारत इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ के करीब पहुंच गया है. भारत ने जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 64.06 प्रतिशत और 123 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. इसके साथ जून में द ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत मजबूत दावेदारों में से एक बन गया है.
हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका भारत के लिए कुछ परेशानी जरुर खड़ा कर सकता है. दरअसल 9 मार्च से 21 मार्च 2023 के बीच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में अगर श्रीलंका, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेता है तो वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग की रेटिंग्स प्वाइंट में भारत से आगे निकल जाएगा. इससे भारत के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पर श्रीलंका पानी फेर सकता है. हालांकि, अगर न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैच की सीरीज में एक भी मैच श्रीलंका को हरा देता है या ड्रॉ खेलता है तो भारत टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबला खेलने का मजबूत दावेदार होगा.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग टेबल. वहीं, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका ने फिलहाल फाइनल में जगह बनाने पर हाथ खड़े कर दिए हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग टेबल की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका 48.76 प्रतिशत और 76 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका अपनी आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज के साथ 28 फरवरी से 12 मार्च के बीच खेलने जा रहा है. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका दोनों टेस्ट मैच भी जीत लेता है तो भी करीब 55 प्रतिशत तक बढ़त बना सकता है जो चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जरुरत से ज्यादा कम है.
ऐसे में भारत के लिए सबसे ज्यादा परेशानी श्रीलंका ही खड़ा कर सकता है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया 66.67 प्रतिशत और 136 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर का दावेदार है. ऐसे में पैट कमिंस की टीम भारत को 4-0 से वाइटवॉश से बचाकर क्वालीफाई कर सकती है. लेकिन अगर भारत 4-0 से सीरीज जीतता है तो फिर भारत को चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक सकता. या फिर भारत, ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से सीरीज जीतता है और उधर श्रीलंका, न्यूजीलैंड से सीरीज हार जाता है या तो सीरीज 1-1 से बराबर भी करता है तो भी भारत WTC के लिए क्वालीफाई कर सकता है. फिलहाल भारत दिल्ली टेस्ट को जीतने के बाद 64.6 प्रतिशत और 123 प्वाइंट्स के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंःIND vs AUS 2nd Test : भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया