दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SL vs AUS Series: मलिंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए श्रीलंका की नई रणनीति

'यॉर्कर किंग' से मशहूर दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा हाल में आईपीएल 2022 के दौरान पूर्व चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़े थे. अब वह श्रीलंकाई गेंदबाजों की मदद करेंगे. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 7 जून से कोलंबो में होगा. इसके बाद 2 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे.

Lasith Malinga as bowling strategy coach  Lasith Malinga  bowling strategy coach  Sri Lanka Cricket  Sports News  श्रीलंका क्रिकेट  एसएलसी  लसिथ मलिंगा  श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज  श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच  गेंदबाजी स्ट्रेटेजी कोच
Lasith Malinga as bowling strategy coach

By

Published : Jun 2, 2022, 10:45 PM IST

कोलंबो:श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार को तेज गेंदबाजी के दिग्गज लसिथ मलिंगा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी स्ट्रेटेजी कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. मलिंगा ने पहले उसी पद पर काम किया था, जब श्रीलंका ने इस साल फरवरी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था.

एसएलसी ने एक बयान में कहा, मलिंगा दौरे के दौरान श्रीलंका के गेंदबाजों की मदद करेंगे, रणनीतिक योजनाओं के ऑन-फील्ड लागू करने के लिए सामरिक अंतर्दृष्टि और तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे. श्रीलंका क्रिकेट को विश्वास है कि मलिंगा के अनुभव और प्रसिद्ध डेथ-बॉलिंग विशेषज्ञता, विशेष रूप से टी-20 में प्रारूप टीम को इस महत्वपूर्ण सीरीज में बेहतर करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें:ENG vs NZ Test: इंग्लैंड ने कसा शिकंजा, तेज गेंदबाजों के तूफान में ढह गई न्यूजीलैंड टीम

मलिंगा ने एक खिलाड़ी के रूप में अपने विजयी 2019 अभियान में लौटने से पहले पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर के रूप में काम किया था. हाल ही में आईपीएल 2022 में उपविजेता के रूप में राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में भी कार्य किया.

यह भी पढ़ें:T-20 सीरीज के लिए भारत पहुंची SA टीम, 9 जून को पहला मुकाबला दिल्ली में

श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7, 8 और 11 जून को राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (पहले दो मैच) और कैंडी (आखिरी मैच) में पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 मैच खेलेगा. दोनों टीमें 14, 16, 19, 21 और 24 जून को पांच वनडे मैच भी खेलेंगी, जिसमें पहले दो मैच कैंडी में होंगे और उसके बाद आखिरी तीन मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details