कोलंबो:श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली टीम में से श्रीलंका ने प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, लक्ष्य मनसिंघे और चमिका करुणारत्ने को बाहर कर दिया है. ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो और स्पिनर जेफरी वेंडरसे सभी को टीम में शामिल किया गया है.
मुख्य बल्लेबाज पथुम निसानका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोविड से संक्रमित मिले थे, उनके पास भी अच्छी वापसी करने का मौका है. वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के प्रयासों के बाद श्रीलंका के स्पिन आक्रमण का नेतृत्व करने का मौका मिलने की संभावना है. जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 12 विकेट झटके, जो टेस्ट डेब्यू में श्रीलंका के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ है. 30 साल के इस खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ स्पिनिंग की जिम्मेदारी महेश थीक्षाना और रमेश मेंडिस के साथ होने की संभावना है, लेकिन युवा बाएं हाथ के प्रवीण जयविक्रमा टीम में चयन से चूकने के बाद भी अभ्यास करने में लगे हैं.