नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सिंतबर को इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम होने वाला है. टीम इंडिया ने एशिया कप में 4 मैच खेलने के बाद ही फाइनल में जगह बना ली और श्रीलंका की टीम ने 5 मैच खेलने के बाद फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. लीग स्टेज में इंडिया ने 2 मैच खेले जिसमें से पाकिस्तान के खिलाफ उसका मैच टाई रहा तो वहीं, नेपाल के खिलाफ उसे जीत मिली और टीम ने 3 अंकों के साथ सुपर 4 में प्रवेश कर लिया. श्रीलंका की बात करें तो उसने लीग स्टेज के अपने दोनों मैचों में जीते और 4 अंकों के साथ सुपर 4 में जगह बनाई. श्रीलंका ने पहले बांग्लादेश को हराया और फिर अफगानिस्तान को भी मात दी.
कैसे बनाई फाइनल में जगह
भारतीय टीम ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से करारी मात दी. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के नाबाद 122 और केएल राहुल के नाबाद 111 रनों के चलते पहले खलते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 128 पर 32 ओवर में ढेर हो गई. इसके बाद सुपर 4 के दूसरे मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. ये मैच एक तरफ रहा और भारत ने आसानी से जीत लिया. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाए. श्रीलंका को कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर 172 रनों पर ऑलआउट कर इंडिया धमाकेदार अंदाज में फाइनल में पहुंचाया.
श्रीलंका ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया था. इस मैच में श्रीलंका के 257 रनों के जवाब में बांग्लादेश 236 रन ही बना पाई और मैच हार गई. इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका को भारत के हाथों 41 रनों से हार मिली. श्रीलंका ने सुपर 4 का अपना अंतिम मैच गुरूवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इस सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में श्रीलंका की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई.