दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज कोविड-19 से हुए संक्रमित, फर्नाडो टीम में शामिल - अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, एंजेलो मैथ्यूज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उनका रैपिड एंटी-जेन टेस्ट किया गया था, जहां उन्में हल्के लक्षण मिले हैं. वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे.

cricket  Sri Lanka vs Australia  Sri Lanka all rounder  Angelo Mathews  tests Covid positive  श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर  एंजेलो मैथ्यूज  अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम  संक्रमित
Angelo Mathews

By

Published : Jul 1, 2022, 1:18 PM IST

गॉले:श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज शुक्रवार को गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. 35 साल के मैथ्यूज ने श्रीलंका की पहली पारी में 39 रन बनाए थे. ऑलराउंडर ने कथित तौर पर श्रीलंका शिविर को शुक्रवार सुबह कोविड-19 लक्षणों के बारे में सूचित किया, जहां उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटीन किया गया है.

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, एंजेलो मैथ्यूज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उनका रैपिड एंटी-जेन टेस्ट किया गया था, जहां उन्में हल्के लक्षण मिले हैं. वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20, एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की

उनकी जगह ओशादा फर्नाडो संभवत: तीसरे दिन के शुरुआती दौर में मैदान में नजर आएंगे. श्रीलंकाई टीम ने शुक्रवार को सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया को 321 रनों पर आउट कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details