हैदराबाद : यह साल भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए कठिन रहा. हालांकि, इस बीच कई बदलाव देखने को मिले. साल के शुरुआत में ही विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी और रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया. दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई का निजाम बदल गया. भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने गए. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया की सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया.
जब कोहली ने छोड़ी कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार के बाद 15 जनवरी 2022 को कुछ इससे भी बुरा हुआ. भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट सीरीज, इंग्लैंड में 3 और दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट जिताने वाले विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी. इंडियन फैंस दक्षिण अफ्रीका से हार का गम भुला भी नहीं सके थे कि कोहली के इस फैसले ने एक और सदमा दे दिया. ये फैसला इसलिए भी दर्दनाक था, क्योंकि टीम इंडिया के पास उस वक्त ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं था जो उनके या पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह टेस्ट टीम की कमान संभाल सके. मजबूरन बीसीसीआई को रोहित शर्मा को कप्तान और केएल राहुल को टेस्ट टीम का भी उपकप्तान बनाना पड़ा.
रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 18 अक्टूबर 2022 को 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व गेंदबाज रोजर बिन्नी को नया अध्यक्ष घोषित किया. हालांकि उनके नाम पर सहमति पहले ही बन चुकी थी लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा 18 अक्टूबर को की गई. 18 अक्टूबर 2022 को पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म हुआ था.
रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं. 1928 में आर. ई. ग्रांट गोवन बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष बने थे. वह 1933 तक इस पद पर रहे. भारत ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. सौरव गांगुली बीसीसीआई नियमति अध्यक्ष बनने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेटर थे. गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था. रोजर बिन्नी बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष हैं, जो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.
साल के बीच में अलग-अलग सीरीज में बदले गए कोच व कप्तान
भारतीय टीम ने इस साल कई प्रयोग किए. इस साल कई बार टीम के कोच और कप्तान बदले गए. इस साल भारत ने पहला मैच (बनाम दक्षिण अफ्रीका, टेस्ट मैच) केएल राहुल की अगुवाई में खेला था. इसके बाद एक मैच में विराट कोहली ने भारत की कप्तानी की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी राहुल कप्तान रहे. वहीं, वेस्टइंडीज और श्रींलका के खिलाफ रोहित शर्मा ने कप्तानी की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऋषभ पंत, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारत के कप्तान रहे. जिम्बाब्वे दौरे के लिए शिखर धवन को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. वहीं इस साल जिम्बाब्वे दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच रहें. ऐसा इसलिए है क्योंकि सीनियर टीम इंडिया को एशिया कप के लिए यूएई ट्रैवल करना था, ऐसे में नियमित कोच राहुल द्रविड़ उस टीम के साथ थे. वहीं और भी कई मौके आए जब लक्ष्मण ने टीम के कोच का कार्यभार संभाला.
यह भी पढ़ें :Sports Year Ender 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐसा रहा साल 2022, कहां जीते और कहां हारे
टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी बर्खास्त
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कड़ा फैसला करते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. चेतन के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम 2021 में खेले गए टी20 विश्वकप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच पाई थी. इसके अलावा वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी. चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल बहुत कम दिन का रहा/ इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में की गई थी. एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ऋषिकेश कानिटकर बने महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच
इसी महीने के शुरुआत में बीसीसीआई ने ऋषिकेश कानिटकर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ गए थे. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया गया. पोवार यहां वीवीएस लक्ष्मण के आधीन रहकर काम करेंगे. लंबे समय तक महिला टीम के साथ काम करने वाले रमेश पोवार अब पुरुष खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे.