दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sports Year Ender 2022 : क्रिकेट की दुनिया से इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, इनका फैसला सुनकर लोग हुए हैरान - मिताली राज का संन्यास

इस साल क्रिकेट की दुनिया में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने अलग अलग प्रारूपों या पूरे खेल जगत से संन्यास लेते हुए अपनी पारी खत्म की. साथ ही साथ कई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी खेल की दुनिया को अलविदा कहा. आइए एक नजर डालते हैं 2022 में खेल की दुनिया को अलविदा कहने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों पर एक नजर...

Sports Year Ender 2022
Sports Year Ender 2022

By

Published : Dec 15, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:15 AM IST

हर साल खेल जगत के कई सितारे अपनी पारी को खत्म करने का एलान करते हैं और खेल की दुनिया से संन्यास लेते हैं. इस साल क्रिकेट की दुनिया में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने अलग अलग प्रारूपों या पूरे खेल जगत से संन्यास लेते हुए अपनी पारी खत्म की. साथ ही साथ कई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी खेल की दुनिया को अलविदा कहा.

आइए एक नजर डालते हैं 2022 में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों पर......

सुरेश रैना का संन्यास

1. सुरेश रैना का संन्यास (Suresh Raina Retirement)
इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मगर वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे, लेकिन वह विदेशों में होने वाली टी20 लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम, सीएसके सहित सभी भारतीय प्रतियोगिताओं में खेलने से 6 सितंबर 2022 को संन्यास ले लिया. रैना के आईपीएल करियर की बात करें तो वह लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे. आईपीएल में कुल 205 मैच खेले और 5528 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले एक शतक और 39 अर्धशतक भी निकले. रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 322 मुकाबले खेले और इस दौरान 32.87 की औसत और 92.45 की स्ट्राइक रेट से 7988 रन बनाए. उन्होंने इसमें 7 शतक और 48 अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं. रैना ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए. इसमें कुल 62 विकेट झटके. साथ ही वह फिल्डिंग करते हुए 167 कैच भी पकड़ चुके हैं.

राबिन उथप्पा का संन्यास

2. राबिन उथप्पा का संन्यास (Robin Uthappa Retirement)
14 सितंबर को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. उथप्पा ने 15 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. इंदौर में हुए अपने डेब्यू मैच में रॉबिन ने ओपनिंग करते हुए 86 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया के लिए 46 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने कुल 934 रन बनाए, जिसमें 86 उनका सर्वोच्च स्कोर था, जिसे पहली पारी के दौरान बनाया था. उथप्पा ने 13 T20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 118.01 के स्ट्राइक-रेट से 249 रन बनाए. इसके साथ ही साथ आईपीएल में वह तीन फ्रेंचाइजी – कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले. इस दौरान उथप्पा ने कुल 205 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 130.35 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए, जिसमें 27 अर्धशतक भी शामिल हैं.

क्रिस मॉरिस का संन्यास

3. क्रिस मॉरिस का संन्यास (Chris Morris Retirement)
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा 11 जनवरी 2022 को कर दी थी. साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मॉरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए केवल 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 12, 48 और 34 विकेट हासिल करने में सफला पायी. साथ ही तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर उन्होंने कुल 773 रन बनाए. जब उनको 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम में जगह नहीं मिली तभी से वह संन्यास की सोच रहे थे. वह IPL में सबसे मंहगे बिके खिलाड़ियों में शामिल थे. 2021 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने सभी को चौकाते हुए उन्हें 16.25 करोड़ में खरीदा था.

कीरोन पोलार्ड का संन्यास

4. कीरोन पोलार्ड का संन्यास (Kieron Pollard Retirement)
T20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने IPL से जुड़े उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी टीम को पांच बार चैंपियन बनाया. पोलार्ड ने अब इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी. T20 क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के साथ अपने शानदार करियर के दौरान पांचों खिताब जीतने में मदद की. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 2009 में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज को ज्वाइन किया था और हमेशा इसी टीम का हिस्सा बने रहे. इस दौरान पोलार्ड ने IPL में 189 मैच खेले, जिसकी 171 पारियों में उन्होंने 147.32 की स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं. पोलार्ड ने IPL में सिर्फ 16 अर्धशतक जड़े हैं. क्रिकेट के फटाफट फार्मेट टी-20 के धुरंधर माने जाने वाले 34 साल के पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की तरफ से कुल 123 वनडे मैच खेले जबकि 101 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी टीम के साथ खेला है. इस दौरान पोलार्ड के नाम वनडे में 2706 रनों के साथ साथ कुल 55 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 में उन्होंने अपने देश की तरफ से खेलते हुए 1569 रन बनाने के साथ साथ 42 विकेट भी चटकाए हैं.

बेन स्टोक्स का संन्यास

5. बेन स्टोक्स का संन्यास (Ben Stokes Retirement)
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अचानक से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है. इंग्लैंड को पहली बार वनडे में विश्व चैंपियन बनाने वाले स्टोक्स ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 31 साल की उम्र में ही इस फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला कर लिया. स्टोक्स को हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. स्टोक्स ने टेस्ट और टी20 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अपना पूरा ध्यान देने के लिए यह ऐलान किया है. 31 साल की उम्र और मात्र 105 मैचों के करियर के बाद इन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

इयोन मार्गन का संन्यास

6. इयोन मार्गन का संन्यास (Eoin Morgan Retirement)
इंग्‍लैंड को 2019 वर्ल्‍ड कप विजेता बनाने वाले कप्‍तान इयोन मोर्गन अपनी खराब फिटनेस और फॉर्म के चलते अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेते हुए अपने 16 साल लंबे करियर को खत्म किया. इस क्रिकेटर ने वनडे, टेस्ट और टी-20 मिलाकर 10 हजार से ज्यादा रन बनाए. आयरलैंड के डबलिन में जन्मे 35 वर्षीय मोर्गन ने 18 महीने में फॉर्म और फिटनेस से जूझने के बाद खेल का मैदान छोड़ने का मन बनाया. मोर्गन ने 2006 में आयरलैंड की ओर से पदार्पण किया था, लेकिन तीन साल बाद 2009 में इंग्लैंड की ओर से खेलने लगे. मध्य क्रम में खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने 248 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 7,701 रन बनाए थे. वहीं मोर्गन ने 115 टी-20 मुकाबलों में 2,458 रन बनाए थे.

मोहम्मद हफीज का संन्यास

7. मोहम्मद हफीज का संन्यास (Mohammad Hafeez Retirement)
पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए 18 साल से अधिक के क्रिकेट करियर को खत्म कर दिया. उन्होंने तीन वनडे विश्व कप और छह टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले. इन तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 12, 780 रन बनाए. इस दौरान हफीज को 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल से क्रिकेट के मैदान में कदम रखने वाले 41 साल के हफीज ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड 2021 में खेला था.

लेंडल सिमन्स का संन्यास

8. लेंडल सिमन्स का संन्यास (Lendl Simmons Retirement)
इस खिलाड़ी ने 18 जुलाई 2022 को संन्यास लिया. लेंडल सिमंस का अंतरराष्‍ट्रीय करियर 16 साल का रहा. इस दौरान इन्होंने 8 टेस्‍ट, 68 वनडे और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में शिरकत करते हुए कुल 3763 रन बनाए. सिमंस ने अपना पहला वनडे मैच 2006 में पाकिस्‍तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेला था. उसमें वह दो गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वैसे उन्‍होंने 68 वनडे में दो शतक जमाए और 31.58 की औसत से 1958 रन बनाए, जबकि सिमंस ने कुल 8 टेस्‍ट खेलकर एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके थे. दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. सिमंस का फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार करियर रहा है. उन्‍होंने मुंबई इंडियंस, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स, कराची किंग्‍स और सिलहट सनराइजर्स जैसी टीमों के साथ खेल चुके हैं.

एरोन फिंच का संन्यास

9. एरोन फिंच का संन्यास (Aaron Finch Retirement)
ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करने वाले 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने टेस्ट व टी20 मैचों पर ध्यान देने के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से संन्यास ले लिया है. एरॉन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 146 एकदिवसीय मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 142 पारियों में 87.7 की स्ट्राइक रेट से 5406 रन निकले. फिंच के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 17 शतक और 30 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं.

मिताली राज का संन्यास

10. मिताली राज का संन्यास (Mithali Raj Retirement)
भारत की महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड में खेले गए महिला वनडे विश्व कप से टीम के बाहर होने के कुछ समय बाद ही 8 जून 2022 को अपने 23 साल के लंबे करियर को अलविदा कह दिया. मिताली राज ने बल्लेबाजी और कप्तानी के कई रिकॉर्ड बनाते हुए महिला क्रिकेट में अपना खास मुकाम बनाया था. 1999 में 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू करने वाली मिताली राज ने 12 टेस्ट व 232 एकदिवसीय मैचों के साथ साथ 89 T20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दो विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचाया. एकदिवसीय मैचों में वह दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने 7 शतक और 64 अर्द्धशतकों के दम पर 7805 रन बनाए हैं.

झूलन गोस्वामी का संन्यास

11. झूलन गोस्वामी का संन्यास (Jhulan Goswami Retirement)
भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 25 सितंबर 2022 को खेल से संन्यास लेने की घोषणा की. चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी दुनिया की सबसे तेज व सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज हैं. 6 जनवरी 2002 को अपना करियर शुरू करने वाली झूलन ने 19 साल के अपने क्रिकेट करियर में कुल 284 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 355 विकेट चटकाए. उनके नाम महिला विश्वकप में सर्वाधिक 43 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इसके साथ साथ उन्होंने 1924 रन भी बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

राहेल हेन्स का संन्यास

12. राहेल हेन्स का संन्यास (Rachael Haynes Retirement)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज राहेल हेन्स ने 15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहा. 35 वर्षीय बल्लेबाज ने एक दशक से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और तीन एकदिवसीय विश्व कप और तीन टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं. एक दशक से अधिक के करियर में, हेन्स ने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 77 वनडे और छह टेस्ट मैच खेले. हेन्स ने तीनों फॉर्मेट में लगभग 3,818 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए, जिसमें 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर 98, दो वनडे शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. बाएं हाथ की इस खिलाड़ी ने 13 विकेट भी लिए हैं. उनको एक अच्छा फील्डर भी माना जाता रहा है.

इस वर्ष खेल को अलविदा कहने वाली महिला क्रिकेटरों में दक्षिण अफ्रीका की मिग्नॉन डु प्रीज़, इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट और अन्या शर्बशोल, न्यूज़ीलैंड की केटी मार्टिन और एमी सैटरथवेट और वेस्ट इंडीज की डिआंड्रा डॉटिन भी शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त श्रीलंका के डी. गुणाथिलाका व सुरंगा अकमल, इंग्लैंड के टिम ब्रेसनेन, न्यूजीलैंड के हामिश बेनेट व कॉलिन डी ग्रैंडहोम, आयरलैंड के खिलाड़ी कोविन ओ ब्रायन, नीदरलैंड के पीटर सीलार व स्टीफन मायबर्ग, वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन, बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम जैसे क्रिकेट खिलाड़ियों ने संन्यास का फैसला करके चौंका दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details