दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 26, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 5:16 PM IST

ETV Bharat / sports

Sports Year Ender 2022 : खेल से जुड़ी इन खबरों व घटनाओं के लिए याद किया जाएगा साल, चमके थे कई सितारे

कोरोना के संकट के बाद साल 2022 खेल के लिए एक बेहतरीन साल रहा. इस साल एशिया कप, टी-20 विश्वकप, फीफा विश्वकप, कामनवेल्थ गेम्स जैसे कई बड़े व बेहतरीन आयोजन हुए, जिसमें कई देशों के नए नए खिलाड़ी चमके. इस दौरान देश दुनिया के कई खिलाड़ियों ने भी कई बेहतरीन उपलब्धियां हासिल कीं.

Sports Year Ender 2022
Sports Year Ender 2022

वैसे अगर देखा जाय तो खेलों के लिहाज से 2022 एक बेहतरीन साल रहा. एशिया कप, टी-20 विश्वकप, फीफा विश्वकप, कामनवेल्थ गेम्स जैसे कई बड़े व बेहतरीन आयोजन इस साल हुए. इस दौरान देश दुनिया के कई खिलाड़ियों ने भी कई बेहतरीन उपलब्धियां हासिल कीं. वह कुछ खिलाड़ी कुछ अन्य कारणों से भी चर्चा में बने रहे. तो आइए डालते हैं 2022 में खेल जगत में सुर्खियां बटरोने वाली कुछ घटनाओं के बारे में....

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच

1. ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic Deported)
वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस चैंपियन नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजते हुए उनको ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर कर दिया, क्योंकि उन्होंने COVID-19 का विरोध किया था और कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था. एक हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी के द्वारा ऐसा किए जाने पर ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी भागीदारी पर रोक लगा दी थी. लेकिन सर्बिया का यह दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अगला ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगा. इसका दावा स्थानीय न्यूज पोर्टल्स गार्जियन ऑस्ट्रेलिया और स्टेट ब्रॉडकास्टर ने किया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जोकोविच जनवरी में होने वाले अगले ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल सकते हैं.

भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता

2. भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता (Thomas Cup 2022 )
भारत को पुरुषों के बैडमिंटन इतिहास में भारत को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया को हराकर पहली बार 15 मई 2022 को थॉमस कप जीता. भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप 2022 जीतकर एक नया इतिहास रच दिया. भारत ने फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 के अंतर से हराकर एक नयी उपलब्धि हासिल की. फाइनल के तीसरे मैच में, किदांबी श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टी को हराकर भारत को अपना पहला थॉमस कप खिताब दिलाने की कोशिश की. जबकि सात्विक सैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मोहम्मद अहसन और केविन संजय सुकामुल्जो के खिलाफ पुरुष युगल मैच जीता था.

डायमंड लीग में जीत

3. नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और डायमंड लीग में जीत (Neeraj Chopra in World Athletics Championships)
ओरेगन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 24 जुलाई 2022 को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए रजत पदक जीत लिया. देश के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारतवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतकर भारत के 19 साल के इंतजार को खत्म कर दिया. नीरज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोई भी पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने. इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करके भारत की ओर से पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं.

इसके बाद ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ लुसाने में आयोजित डायमंड लीग में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हुए 8 सितंबर को डायमंड लीग के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

4. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन (Birmingham Commonwealth Games 2022)
इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने इस बार लगभग 215 एथलीट्स के दल को भेजा था. इस बार कई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कॉमनवेल्थ में खेले गए हॉकी फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से 7-0 से हार गया था और उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. भारत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक अपने नाम किए और पदक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया. 22 स्वर्ण जीतने के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में ओवरऑल भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 200 के पार कर ली. भारत ने अब तक राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 203 स्वर्ण, 190 रजत और 171 कांस्य पदक जीत चुका है.

FIFA U-17 महिला विश्व कप भारत में आयोजित

5. FIFA U-17 महिला विश्व कप भारत में आयोजित (FIFA U-17 Women’s World cup)
साल 2022 में भारत को पहली बार फीफा महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 की मेजबानी करने का मौका मिला. 11से 30 अक्टूबर के बीच खेले गए मैचों के बाद स्पेन ने कोलंबिया को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही स्पेन ने उत्तर कोरिया के दो खिताब जीतने की बराबरी कर ली. इस विश्व चैंपियन में दुनिया भर की कुल 16 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. मेज़बान देश होने के कारण टूर्नामेंट के लिए भारत ने क्वालीफ़ाई किया था. हालांकि भारत वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था.

6. रोजर फेडरर-सरीना विलियम्स की विदाई (Roger Federer, Sarena Williams, Ashleigh Barty Retirement)
टेनिस जगत के दो दिग्गजों के रिटायरमेंट लेने के लिए साल 2022 को याद किया जाएगा. अपनी एरा के सबसे महान पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने 15 सितंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी. इसके साथ ही साथ एक और सर्वकालिक महान खिलाड़ी सरीना विलियम्स ने भी पेशेवर टेनिस की दुनिया से विदाई लेते हुए अपना आखिरी मैच यूएस ओपन में खेला.

इसके साथ साथ 26 वर्षीया महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी भी टेनिस से संन्यास की घोषणा करके टेनिस जगत को चौंका दिया. बार्टी ने 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. जबकि पिछले साल विंबलडन भी जीता था. इस वर्ष टेनिस से संन्यास लेने वाले अन्य प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ियों में विल्फ्रेड सोंगा और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो हैं.

एशिया कप 2022 में महिलाएं बनीं चैम्पियन

7. एशिया कप 2022 में महिलाएं बनीं चैम्पियन (ASIA CUP W 2022)
एशिया कप 2022 में भारत टूर्नामेंट के सुपर फोर में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर फाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाया. जबकि महिला टीम ने यह खिताब आसानी से जीत लिया. पुरुषों के एशिया कप 2022 में 2014 में खेले गए मैचों के बाद एशिया कप में यह भारत की पहली हार थी. इसके पहले 2016 में बांग्लादेश में एमएस धोनी के नेतृत्व में उद्घाटन एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट जीता था और 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में रोहित शर्मा के नेतृत्व में बिना मैच गंवाए एक और खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बना इंग्लैंड

8. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बना इंग्लैंड (T20 World Cup 2022)
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने दूसरी बार यह खिताब जीता. ऐसा करते ही इंग्लैंड एक साथ में एकदिवसीय विश्व कप और टी20 विश्व कप को जीतने वाली पहली टीम बन गई. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस विश्वकप में भारत का अभियान सेमीफाइनल में खत्म हो गया था. एडिलेड ओवल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. इस विश्वकप में भारतीय टीम का एकमात्र बेहतरीन प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था. इस विश्वकप में हार्दिक पंड्या और सूर्य कुमार यादव ने भी व्यक्तिगत तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था.

ईशान किशन का सबसे तेज दोहरा शतक

9. ईशान किशन का सबसे तेज दोहरा शतक (Ishan Kishan fastest 200)
ईशान किशन ने धुंआधार बल्लेबाज क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक लगाया. भारत के इस युवा बल्लेबाज ने चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलकर यह कीर्तिमान बनाया. उन्होंने सिर्फ 126 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया. वह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें और सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए.

हॉकी में जीता सुल्तान जोहोर कप

10. हॉकी में जीता सुल्तान जोहोर कप (Sultan Johor Cup 2022)
29 अक्टूबर 2022 को भारत ने सुल्तान जोहोर कप का खिताब जीतकर तीसरा खिताब अपने नाम किया. फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शूटआउट में 4-3 से हराकर जीत हासिल की. अंडर-21 की टीमें के बीच खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता को भारतीय टीम 2013 और 2014 में जीत चुकी है.

इंडोनेशिया फुटबॉल त्रासदी

11. इंडोनेशिया फुटबॉल त्रासदी (Indonesia Football Tragedy)
इंडोनेशिया में 1 अक्टूबर की शाम खेले गए एक फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड़ में कम 174 लोग मारे गए थे और लगभग 180 घायल हो गए थे. मैच के बाद हुए विवाद को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसके चलते प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई और ज्यादातर लोगों की मौत कुचले जाने के कारण हुई है. पूर्वी जावा प्रांत के मलंग शहर में आयोजित फुटबॉल मैच में मेजबान अरेमा एफसी सुरबाया की पर्सेबाया टीम से 3-2 से हार गई, जिसके बाद प्रशंसकों के बीच झड़पें शुरू हो गयीं थीं.

बैडमिंटन फ्रेंच ओपन में चिराग और सात्विक

12. बैडमिंटन फ्रेंच ओपन में चिराग और सात्विक (Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy)
भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 30 अक्टूबर को खेल गए फाइनल मैच में चीनी ताइपे के लू चिंग याओ और यांग पो हान को सीधे गेमों में 21-13, 21-19 से हराकर फ्रेंच ओपन सुपर 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट का मेंस डबल्स का खिताब जीत लिया. इसी के साथ सात्विक और चिराग ने इस साल अपना पहला सुपर 750 और दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब भी जीता.

मनीषा रामदास ने जीता BWF महिला पैरा-बैडमिंटन प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिताब

13. मनीषा रामदास ने जीता BWF महिला पैरा-बैडमिंटन प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिताब (Manisha Ramadass BWF Female Para-Badminton Player of the Year 2022 )भारतीय शटलर मनीषा रामदास ने बैंकॉक में एक समारोह के दौरान बीडब्ल्यूएफ महिला पैरा-बैडमिंटन प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार जीता. मनीषा रामदास, जिन्होंने पिछले महीने पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में महिला एकल एसयू5 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था. मनीषा रामदास दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों मानसी जोशी और निथ्या श्री के साथ इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.

14. निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen Gold Medal 2022 IBA Women's World Boxing Championship)निकहत ज़रीन ने 22 मई 2022 को IBS महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित महिला विश्व चैम्पियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीता कर देश का नाम रोशन किया.

15. फीफा विश्वकप फुटबॉल चैम्पियन 2022 (FIFA World Cup 2022)
कतर में फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेटीना की टीम पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व विजेता बन गई है. फाइनल में अर्जेटीना और फ्रांस के बीच बेहद की रोमांचक मुकाबला हुआ। पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना. लियोनल मेसी के लिए शायद ही इससे बेहतर विदाई और कुछ हो सकती थी. फाइनल में अर्जेंटीना की जीत के साथ ही फ्रांस का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया था.

इसे भी देखें.. Sports Year Ender 2022 : फुटबॉल के इन खिलाड़ियों ने कहा अलविदा, कोई बनेगा कोच तो कोई करेगा बिजनेस

Last Updated : Dec 26, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details