दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sports Year Ender 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐसा रहा साल 2022, कहां जीते और कहां हारे

Sports Year Ender 2022 : टीम इंडिया का साल 2022 का सफर निराशजनक माना जा सकता है. क्योंकि टीम क्रिकेट के दो बड़े टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही. पहले टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी. वहीं टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. इस साल भारतीय टीम कई सीरीज अपने नाम करने में सफल हुई.

Sports Year Ender 2022  indian cricket team  rohit sharma  virat kohli  kl rahul  team india in ODI  team india in T20  team india in Test  भारतीय क्रिकेट टीम  विराट कोहली  रोहित शर्मा  केएल राहुल
Sports Year Ender 2022

By

Published : Dec 22, 2022, 9:10 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2022 में शेड्यूल काफी व्यस्त रहा. इस साल भारतीय टीम ने काफी मैच खेले. इस साल भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आईसीसी के बड़े इवेंट्स हुए. टीम इंडिया ने इस साल भी फैंस का खूब मनोरंजन किया, लेकिन कई जगहों पर निराश भी होना पड़ा.

टीम इंडिया ने इस साल कुल मिलाकर तीनों फॉर्मेट के 70 मैच खेले. 45 में जीत, जबकि 21 में हार मिली.

टीम इंडिया का इस साल का प्रदर्शन...

इस साल भारत ने खेले कुल 24 वनडे मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 में अपने खाते के सभी वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले लिए हैं. टीम का इस साल प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. एक तरफ जहां भारतीय टीम को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है, वहीं उसने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों को उनके घर में मात देने में सफलता हासिल की है. इस साल भारतीय टीम ने कुल 24 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें ससे 14 में उसने जीत दर्ज की है.

इसी तरह उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और दो मैच का परिणाम नहीं निकल सका. इस बीच भारत का जीत प्रतिशत 63.63 का रहा. इस साल वनडे क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर 409/8 का रहा, जो उसने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बनाया था.

भारतीय क्रिकेट टीम

इस साल भारत ने खेले कुल 40 टी20 मैच
इस साल टी20 प्रारूप में एशिया कप 2022 और विश्व कप के रूप में दो बड़ी प्रतियोगिताएं खेली गई, जिसमें भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी. हालांकि, साल 2022 में भारत ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें से 28 में जीत दर्ज की जबकि 10 में टीम को हार मिली. इसके अलावा एक मैच टाई रहा जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका. इस बीच भारत का जीत प्रतिशत 73.07 का रहा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत के बाद टीम इंडिया

इस साल भारत ने खेले कुल छह टेस्ट मैच
इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल छह टेस्ट अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की जबकि तीन में टीम को हार मिली. इस बीच भारत का जीत प्रतिशत 50 का रहा.

यह भी पढ़ें :Sports Year Ender 2022 : खेल जगत में इस साल संपन्न हुईं प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं और उनके विजेता

अब पढ़िए उन हार के बारे में जिसने फैंस को काफी निराश किया...

एशिया कप में सुपर-4 से आगे नहीं बढ़ सका भारत
एशिया कप 2022 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था. वहीं दूसरे मैच में हांगकांग को हराकर सुपर-4 में प्रवेश किया था. हालांकि, सुपर-4 में भारतीय टीम ने निराश किया और अपने तीन में से दो मैच हारे. जिसके चलते वह फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सके. सुपर-4 में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त मिली थी जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीता था.

एशिया कप में सुपर 4 मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारे
सारी हार भुलाकर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरी. ग्रुप स्टेज के 5 में से 4 मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने एडिलेड में टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही 10 विकेट से टारगेट हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. मैच में भारत के गेंदबाज विकेट लेने तक को तरसते नजर आए. उन्हें एक सफलता तक न मिल सकी.

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा और जोस बटलर

दक्षिण अफ्रीका से 3-0 से हारे
इस साल की शुरुआत में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली और टीम को हार का सामना करना पड़ा. 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम की कमान संभाली थी. पहला वनडे अफ्रीका ने 31 रन से और दूसरा 7 विकेट से जीता. फिर आया तीसरा वनडे, जिसमें उसे चार रन से हार मिली.

बांग्लादेश ने 7 साल बाद वनडे में हराया
भारत ने साल की आखिरी वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली. इस सीरीज में तीन मैच खेले गए. पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, आखिरी मैच टीम ने 227 रन के बड़े अंतर से जीता. इस मैच में ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. वहीं, विराट कोहली के बल्ले से भी शतक आया था. इस सीरीज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे.

नोट - यह आंकड़े 22 दिसंबर 2022 तक के है. और यह क्रिकइंफो से लिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details