मुंबई:भारत के स्टार खिलाड़ियों ने बुधवार को महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अतुलनीय प्रतिभा करार दिया. दशकों तक भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले दिलीप कुमार की लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार और उपचार कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी, दिलीप कुमार 98 बरस के थे.
यह भी पढ़ें:आजादी के बाद पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी का निधन, 'दीदी' ने दुख व्यक्त किया
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'भगवान दिलीप कुमार जी की आत्मा को शांति दे, आपकी तरह कभी कोई दूसरा नहीं होगा.'
उन्होंने लिखा, 'भारतीय सिनेमा में आपका योगदान अद्वितीय है और आपकी कमी खलेगी, सायरा बानो जी और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सिनेमा पर दिलीप कुमार के असर को बयां करने के लिए उनकी बेहद लोकप्रिय फिल्म मुगल-ए-आजम का डायलॉग बोला.
उन्होंने लिखा, 'दिलीप कुमार के परिवार के प्रति संवेदनाएं. महान व्यक्ति ने कहा था, 'तकदीरें बदल जाती हैं, जमाना बदल जाता है, मुल्कों की तारीख बदल जाती है, शहंशाह बदल जाते हैं, मगर इस बदलती हुई दुनिया में मोहब्बत जिस इंसान का दामन थाम लेती है, वो इंसान नहीं बदलता.'
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी शोक व्यक्त किया.
रिजिजू ने ट्वीट किया, 'हम उनकी शानदार फिल्में देखते हुए बड़े हुए. महान अभिनेता दिलीप कुमार जी के निधन ने हम सभी को दुखी कर दिया है. उनके जाने से भारतीय सिनेमा में बड़ा शून्य पैदा हो गया. उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने दिलीप कुमार को लीजेंड करार दिया.