दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिलीप कुमार के निधन पर खेल जगत ने जताया शोक, योगदान को किया याद - Dilip Kumar passes away

दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. खेल जगत में दिलीप कुमार के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है. खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने बॉलीवुड में दिलीप कुमार के योगदान को याद किया है.

Dilip Kumar passing away  Sports world condoles  खेल जगत में शोक  दिलीप कुमार का निधन  खेल जगत से जुड़ी हस्तियां  Sports news  Latest Sports News  Dilip Kumar
दिलीप कुमार और सचिन

By

Published : Jul 7, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 12:39 PM IST

मुंबई:भारत के स्टार खिलाड़ियों ने बुधवार को महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अतुलनीय प्रतिभा करार दिया. दशकों तक भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले दिलीप कुमार की लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार और उपचार कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी, दिलीप कुमार 98 बरस के थे.

यह भी पढ़ें:आजादी के बाद पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी का निधन, 'दीदी' ने दुख व्यक्त किया

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'भगवान दिलीप कुमार जी की आत्मा को शांति दे, आपकी तरह कभी कोई दूसरा नहीं होगा.'

उन्होंने लिखा, 'भारतीय सिनेमा में आपका योगदान अद्वितीय है और आपकी कमी खलेगी, सायरा बानो जी और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सिनेमा पर दिलीप कुमार के असर को बयां करने के लिए उनकी बेहद लोकप्रिय फिल्म मुगल-ए-आजम का डायलॉग बोला.

उन्होंने लिखा, 'दिलीप कुमार के परिवार के प्रति संवेदनाएं. महान व्यक्ति ने कहा था, 'तकदीरें बदल जाती हैं, जमाना बदल जाता है, मुल्कों की तारीख बदल जाती है, शहंशाह बदल जाते हैं, मगर इस बदलती हुई दुनिया में मोहब्बत जिस इंसान का दामन थाम लेती है, वो इंसान नहीं बदलता.'

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी शोक व्यक्त किया.

रिजिजू ने ट्वीट किया, 'हम उनकी शानदार फिल्में देखते हुए बड़े हुए. महान अभिनेता दिलीप कुमार जी के निधन ने हम सभी को दुखी कर दिया है. उनके जाने से भारतीय सिनेमा में बड़ा शून्य पैदा हो गया. उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने दिलीप कुमार को लीजेंड करार दिया.

साइना ने ट्वीट किया, 'हिंदी सिनेमा के लीजेंड...भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सर.'

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों मदनलाल, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया.

मदनलाल ने ट्वीट किया, 'शानदार अभिनेता, प्रत्येक फिल्म का एक स्तर था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.'

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पठान ने कहा, 'दिलीप साहब के अलावा कोई और ट्रेजेडी किंग नहीं होगा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे यूसुफ खान साहब. आपकी विरासत हमेशा बरकरार रहे.'

यह भी पढ़ें:105 साल की एथलीट मान कौर की तबियत बिगड़ी... जिनकी फुर्ती देखकर राष्ट्रपति भी हो गए थे चकित

पूर्व आफ स्पिनर हरभजन ने लिखा, 'मोहम्मद यूसुफ उर्फ दिलीप कुमार साहब. वह 1940-1960 के दशक के फिल्म जगत के स्वर्णिम युग के आखिरी जीवित सितारों में से एक थे. दिलीप साहब (11 दिसंबर 1982-सात जुलाई 2021) भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.

श्रीलंका दौरे पर भारत की सीमित ओवरों की टीम की अगुआई करने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, 'दिलीप साहब के निधन से बेहद दुखी हूं. अतुलनीय अभिनेता जिन्होंने भारतीय सिनेमा पर इतना गहरा प्रभाव छोड़ा, आगामी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा.'

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, 'यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी क्षति, वह हमारे दिलों में रहेंगे. सायरा बानो साहिबा को संवेदनाएं.'

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ट्वीट किया, 'भगवान यूसुफ साहब की आत्मा को शांति दे.'

Last Updated : Aug 13, 2022, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details