दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ranji Trophy 2022 QF: खेल मंत्री की शतकीय पारी के दम पर सेमीफाइनल में पहुंचा बंगाल - झारखंड

बंगाल ने झारखंड के खिलाफ पहली पारी की विशाल बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पांचवें दिन का खेल औपचारिकता मात्र था, जिसमें तिवारी ने 136 रन बनाए.

Ranji Trophy  quarter final  bengal  jharkhand  Sports Minister  Manoj Tiwari  scoring a century  रणजी ट्रॉफी  बंगाल के खेलमंत्री  मनोज तिवारी  शतक  बंगाल  झारखंड
Manoj Tiwary

By

Published : Jun 10, 2022, 7:12 PM IST

बेंगलुरू:बंगाल के खेलमंत्री मनोज तिवारी ने शुक्रवार को वह उपलब्धि हासिल की, जो रणजी ट्रॉफी में 88 साल में कोई और नहीं कर सका और वह प्रदेश के खेलमंत्री रहते शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

बंगाल ने झारखंड के खिलाफ पहली पारी की विशाल बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली. पांचवें दिन का खेल औपचारिकता मात्र था, जिसमें तिवारी ने 136 रन बनाए. अपनी पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाए.

शाहबाज अहमद ने 46, अनुस्तूप मजूमदार ने 38 और अभिषेक पोरेल ने 34 रन बनाए. तीनों ने पहली पारी में भी बड़े स्कोर बनाए थे. एकतरफा क्वार्टर फाइनल में बंगाल ने पहली पारी में सात विकेट पर 773 रन बनाए थे और उसके नौ बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 250 साल के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया था.

यह भी पढ़ें:अगर ऐसा हुआ तो Hotstar में नहीं, बल्कि Amazon Prime में देखेंगे आईपीएल मैच

झारखंड के लिए शाहबाज नदीम ने 59 रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं पहली पारी में विराट सिंह ने 136 रन बनाए थे. सेमीफाइनल में बंगाल का सामना मध्यप्रदेश से होगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई की टक्कर उत्तर प्रदेश से होगी. दोनों मैच 14 जून से खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details