नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन पहले दिन ही भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया ने हालत पतली कर दी है. इस टेस्ट के शुरू होने से पहले ही पिच को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे कि पिच को एक्सट्रा स्पिन बनाया जा रहा है. लेकिन भारत के लिए स्पिन पिच का दांव उल्टा पड़ गया. भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी के सामने महज 109 रनों पर ढ़ेर हो गई.
आंकड़ों के अनुसार इंदौर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है और यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है, इसलिए टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं. तीसरे टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और आंकड़ों को जेहन में रखते हुए पहले बल्लेबाजी चुन ली. भारत टीम सोच रही थी कि पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे और दूसरे दिन के खेल के बाद जब पिच पर अच्छी स्पिन शुरू हो जायेगी तो इसका लाभ उठायेंगे. लेकिन हुआ इसके एकदम उलट. इंदौर की पिच पर खेल शुरू होने के कुछ देर बाद से ही गेंद एकस्ट्रा स्पिन होने लगी. यहां भारत का दांव उलटा पड़ चुका था. स्पिन का लाभ ऑस्ट्रेलिया ने उठाया और भारतीय टीम की पहली पारी को महज 109 रन के स्कोर पर समेट दिया.
ऐसे गिरे भारत के विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका पारी के छठे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने रोहित को स्टंप आउट करा दिया. इसके बाद अपने अगले ही ओवर में कुहनेमैन ने शुभगन गिल को कैच आउट करा दिया. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 34 के स्कोर पर वापस पवैलियन लौट गए. अब पारी को संभालने की जिम्मेदारी विराट और पुजारा के हाथों में थी लेकिन नौवें ओवर में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पुजारा को क्लिन बोल्ड कर दिया. भारत लगातार तीन झटकों से उबर पाता इससे पहले ही लियोन ने जडेजा को आउट कर दिया. इसके महज दो गेंद बाद ही कुहनेमैन ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर दिया.