दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया की महिला एशेज टीम में शामिल हुई स्पिनर अलाना किंग

स्पिनर अलाना किंग को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में साथी लेग स्पिनर अमांडा जेड वेलिंगटन से आगे चुना गया है.

महिला एशेज टीम  women ashes team  स्पिनर अलाना किंग  ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम  खेल समाचार  Spinner Alana King  Australia Women's Cricket Team  Sports News
Women Ashes Team

By

Published : Jan 12, 2022, 8:05 PM IST

मेलबर्न:अनकैप्ड स्पिनर अलाना किंग को बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में साथी लेग स्पिनर अमांडा जेड वेलिंगटन से आगे चुना गया है, जो 20 जनवरी से शुरू होने वाली एक बहु प्रारूप वाली एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी.

बता दें, 26 साल की किंग ने डब्ल्यूबीबीएल में मौजूदा चैंपियन पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 18.25 की औसत से 16 विकेट लिए. हालांकि, वेलिंगटन ने भी डब्ल्यूबीबीएल सीजन में बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें 16.26 पर 23 विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: ऑक्शन से पहले इस तारीख को अहमदाबाद और लखनऊ की टीम को देने होंगे खिलाड़ियों के नाम

इस बीच, जेस जोनासेन और मेगन शुट्ट की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की स्पिनरों जॉर्जिया वेयरहैम और सोफी मोलिनक्स चोट के कारण बाहर हैं.

यह भी पढ़ें:यॉर्कशायर को लेकर अजीम रफीक ने दिया बयान

वहीं, दूसरी ओर भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट में डेब्यू करने वाली सीम गेंदबाज स्टेला कैंपबेल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है. राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने स्वीकार किया कि वर्तमान में पूरे ऑस्ट्रेलिया में टीम का चयन करना एक कठिन कार्य था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details