नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच 3 जनवरी से कैपटाउन में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस खबर के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनके इस मैच से बाहर होने की वजह चोट है. वो पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते अब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से हाथ धोना पड़ गया है.
साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, गेराल्ड कोएत्जी कैपटाउन टेस्ट मैच से हुए बाहर - भारत बनाम साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी चोट के चलते भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनको पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी जिसके चलते वो अब कैपटाउन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
Published : Dec 30, 2023, 1:02 PM IST
|Updated : Dec 30, 2023, 3:43 PM IST
गेराल्ड कोएत्जी हुए दूसरे टेस्ट से बाहर
गेराल्ड कोएत्जी के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की जानकारी साथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा,'तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के दौरान पेल्विक सूजन विकसित होने के बाद भारत के खिलाफ दूसरे बेटवे टेस्ट में नहीं खेलेंगे'.
गेराल्ड कोएत्जी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था. कोएत्जी ने अपनी तेज तर्रार गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशना किया था. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 1 विकेट हासिल किया था. वो दूसरी पारी में कोई भी विकेट नहीं ले पाए. इसके साथ ही उन्होने पहली पारी में 74 रन दिए और फिर दूसरी पारी में 28 रन दिए. अब दूसरे टेस्ट मैच में टीम को उनकी कमी खलती हुई नजर आएंगी.