जोहान्सबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे 26 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा, एनरिक नॉर्टजे चोट के कारण तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
उन्होंने यह भी कहा, 28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को नहीं लाया जाएगा, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे तेज गेंदें फेंकी थीं.
नॉर्टजे, जिन्होंने अब तक 12 टेस्ट मैचों में 47 विकेट लिए हैं. वह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं और उनकी अनुपस्थिति से दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.