दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित - निलंबित

हमजा के नियमों के उल्लंघन के कारण उन्हें नौ महीने तक क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि से निलंबित कर दिया. हमजा ने टूर्नामेंट से इतर नमूने दिए थे जिनमें प्रतिबंधित पदार्थ फुरोसेमाइड के अंश पाए गए.

South African cricket  batsman Zubair Hamza  doping  suspended  cricket news  sports news in hindi  दक्षिण अफ्रीका  बल्लेबाज जुबैर हमजा  डोपिंग  निलंबित  पदार्थ फुरोसेमाइड
Zubair Hamza

By

Published : May 17, 2022, 11:03 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा को नौ महीने तक क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि से निलंबित कर दिया.

हमजा ने दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में 17 जनवरी 2022 को टूर्नामेंट से इतर नमूने दिए थे जिनमें प्रतिबंधित पदार्थ फुरोसेमाइड के अंश पाए गए जो वाडा की प्रतिबंधित सूची में शामिल है.

यह भी पढ़ें:Sehwag & Shoaib: सहवाग ने शोएब अख्तर पर ली चुटकी

उन्होंने निलंबन की बात स्वीकार की लिहाजा उन पर 22 मार्च 2022 से प्रतिबंध लगाया गया है जो 22 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा. इसके साथ ही 17 जनवरी से 22 मार्च 2022 तक उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन अमान्य हो गया है. हमजा ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए छह टेस्ट और एक वनडे खेला है. उन्हें 31 रन ( 25 और छह) गंवाने पड़ेंगे जो इस अवधि में उन्होंने बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details