नई दिल्लीःदक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उनके दो दशकों के शानदार करियर का अंत हो गया है. 39 साल के हाशिम अमला ने जानकारी देते हुए कहा कि, 'मैं सभी खिलाड़ियों और टीम सदस्यों को उनके समथर्न के लिए धन्यवाद देता हूं. साथ ही टीम को शुभकामनाएं देता हूं कि वह बहुत सारी उपलब्धियां हासिल करें. इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे की ओर से संन्यास की पुष्टि की गई है. सर्रे ने ट्वीट किया, 'हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपना कैरियर खत्म होने का ऐलान किया है. सर्रे की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देते हैं'.
हाशिम अमला के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास के बाद एबी डी विलियर्स ने भावनात्मक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'हाशिम अमला.. कहां से शुरू करूं? आसान नहीं है. मुझे कुछ दिन, सप्ताह, महीने या साल लग सकते हैं. मैं सचमुच आपके बारे में एक किताब लिख सकता हूं. हमेशा मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया. आप हमेशा एक ऐसे भाई रहे हैं जिसने मुझे कई तरह से सुरक्षित महसूस कराया'. बता दें कि साल 2017 में सबसे तेज 7 हजार रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड भी अमला के नाम है. वह आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में छठे नंबर पर थे. उस दौरान उन्होंने दो शतक भी जमाए थे.