दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास - हेनरिक क्लासेन

अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज Heinrich Klaasen ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. उनका यह संन्यास का फैसला और ऐलान अचानक हुआ है. हालांकि अफ्रीका क्रिकेट ने उन्हें ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं दिया है. पढ़ें

Heinrich Klaasen
हेनरिक क्लासेन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 1:23 PM IST

नई दिल्ली :अफ्रीका बाएं हाथ के तेज बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. क्लासेन का यह ऐलान अचानक हुआ है उन्होंने अफ्रीका के लिए अभी ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वनडे विश्व कप 2023 में अफ्रीका के लिए बेहतरीन पारी खेलने वाले बल्लेबाज क्लासेन ने अभी 4 टेस्ट मैच खेले हैं. 2019 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.

क्लासेन के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में मात्र 104 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन हैं. हालांकि, क्लासेन का घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 46.0 की औसत से रन बनाए हैं. लेकिन, यह विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट में क्विंटन डी कॉक से कमजोर था. इस वजह से कॉक को तरजीह दी गई. क्लासेन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

क्लासेन ने भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. क्लासेन टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अपना ध्यान व्हाइट बॉल क्रिकेट पर लगाएंगे. वनडे में उन्होंने 54 मैच की 50 पारियों में 40.1 की औसत से 1723 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 174 रन है. एक रिपोर्ट के मुताबिक क्लासेन ने कहा, 'कुछ रातों तक बहुत सोचने के बाद मैंने रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह एक मुश्किल निर्णय है जो मैंने लिया है क्योंकि यह अब तक खेल का मेरा पसंदीदा प्रारूप है.

बता दें कि क्लासेन ने विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेतले हुए शतक जड़ा था. उन्होंने विश्व कप 2023 में अफ्रीका के लिए 309 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : शाकिब अल हसन ने फिर खोया आपा, भीड़ के बीचों-बीच मारा फैंस को थप्पड़
Last Updated : Jan 8, 2024, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details