नई दिल्ली :अफ्रीका बाएं हाथ के तेज बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. क्लासेन का यह ऐलान अचानक हुआ है उन्होंने अफ्रीका के लिए अभी ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वनडे विश्व कप 2023 में अफ्रीका के लिए बेहतरीन पारी खेलने वाले बल्लेबाज क्लासेन ने अभी 4 टेस्ट मैच खेले हैं. 2019 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
क्लासेन के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में मात्र 104 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन हैं. हालांकि, क्लासेन का घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 46.0 की औसत से रन बनाए हैं. लेकिन, यह विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट में क्विंटन डी कॉक से कमजोर था. इस वजह से कॉक को तरजीह दी गई. क्लासेन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.