नई दिल्ली : वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जोहानसबर्ग में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के नव नियुक्त कप्तान तेम्बा बावुमा ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद 171 रन बनाकर सात साल का अपना शतक सूखा समाप्त कर दिया. बता दें कि बावुमा ने 2016 के बाद से शतक नहीं बनाया था. इसी के साथ उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट शतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले बावुमा ने दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की और 192 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 280 गेंदों में 175 रन की पारी खेली.
टीम को मुश्किल दौर से निकाला
दूसरी पारी में जब बावुमा बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर मात्र 32 रन था. फिर बावुमा ने टिक कर बल्लेबाजी करते हुए वियान मुल्डर (42) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को नाजुक स्थिति से उबारा. अफ्रीका की दूसरी पारी 321 रन के स्कोर पर समाप्त हो गई. वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट जेसन होल्डर और काइल मेयर्स ने हासिल किए. दूसरी पारी की समाप्ति पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ अफ्रीका ने 390 रन की बढ़त हासिल की