नई दिल्ली :आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2023 का आगाज एक बड़े उलटफेर के साथ हुआ है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान देश को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार 10 फरवरी महिला टी20 वर्ल्डकप का ओपनिंग मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 3 रनों से हरा दिया. टी20 रैंकिंग में नंबर 8 पर काबिज श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी, जो कि नंबर 5 रैंकिंग पर हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका की टीम को लड़खड़ाते हुए अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में पहले श्रीलंकाई टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 130 रनों का टारगेट दिया. अपने लक्ष्य को पूरा करने मैदान पर उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका टीम 126 रनों पर ही ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया था. साउथ अफ्रीका केवल तीन रनों से चूक गई और उसे हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई, जिसके लिए चमारी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है.