केपटाउनःआईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. लक्ष्य का पीछे करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में महज 137-6 का स्कोर बना पाई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के बाद साउथ अफ्रीका का पहली बार वर्ल्ड टी-20 चैंपियन बनने का सपना टूट गया. फाइनल मैच में नाबाद 74 रनों की पारी के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टी-20 वर्ल्ड कप में 110 रन बनाने के साथ-साथ 10 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली गार्डनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब. साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराया. 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 137-6 रहा.
19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 130-6
19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 130-6 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 6 बॉल में 27 रन चाहिए.
18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 122-6
साउथ अफ्रीका को इस ओवर में दो झटके लगे हैं. 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 122-6 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 12 बॉल में 35 रन चाहिए.
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही लॉरा वूलवॉर्ट 61 रन बनाकर आउट. 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 114-4 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 18 बॉल में 43 रन चाहिए.
16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 104-3
16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 104-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन मैदान पर टीकी हुई हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 24 बॉल में 53 रन चाहिए.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट ने जड़ा अर्धशतक. 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 98-3 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 30 बॉल में 59 रन चाहिए.
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 88-3
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 88-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 36 बॉल में 69 रन चाहिए.
13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 73-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन मैदान पर टीकी हुई हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 42 बॉल में 84 रन चाहिए. 12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 59-3
12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 59-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन बल्लेबाजी कर रही हैं.
11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 55-3
साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका. कप्तान सुने लूस हुईं रनआउट. 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 55-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन बल्लेबाजी कर रही हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 54 बॉल में 101 रन चाहिए.
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 52-2
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 52-2 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और कप्तान सुने लूस बल्लेबाजी कर रही हैं.
9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 46-2
साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, मैरिजन कैप 11 रन बनाकर वापस पवैलियन लौटी. 9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 46-2 है.
8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 40-1
साउथ अफ्रीका की टीम ने धीमी शुरुआत की है. 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 40-1 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और मैरिजन कैप मैदान पर टिकी हुई हैं
7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 30-1
7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 31-1 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और मैरिजन कैप बल्लेबाजी कर रही हैं.
6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 22-1
6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 22-1 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और मैरिजन कैप बल्लेबाजी कर रही हैं.
5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 17-1
साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, टैजमिन ब्रिट्स 10 रन बनाकर आउट. 5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 17-1 है.
4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 15-0
4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 15-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स विकेट पर टीक कर बैटिंग कर रही हैं.
3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8-0
3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स बैटिंग कर रहीं हैं.
2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6-0
2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स क्रीज पर मौजूद है.
1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4-0
1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स क्रीज पर मौजूद है.
साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स मैदान पर उतर चुकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर (156/6)
आखिरी ओवर शबमीन स्माइल ने फेंका. मूनी ने पहले गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका मारा. ओवर की चौथी पर पेरी आउट. अगली गेंद पर वेयरहम आउट. ओवर में कुल 12 रन , दो विकेट मिले. मूनी 74 रन बनाकर नाबाद रहीं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर (144/4)
साउथ अफ्रीका का 19वां ओवर अयाबोंगा खाका ने फेंका. क्रीज पर बेथ मूनी और एलिसे पेरी क्रीज पर मौजूद. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर (144/4)
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर (134/4)
ओवर की पहली गेंद पर मारिजैन कप्प ने लैंगिग को आउट किया. ओवर में 12 रन आए. एलिसे पेरी और बेथ मूनी क्रीज पर मौजूद, मूनी का अर्धशतक पूरा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर (134/4)
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर (122/3)
ओवर की 17वां ओवर AYABONGA KHAKA ने डाला. औवर में 4 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर (122/3)
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर (118/3)
ओवर का 16वां ओवर शबमीन ने फेंका. ओवर में 8 रन मिले. मूनी और मेग लैनिंग क्रीज पर मौजूद. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर (118/3)
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर (110/3)
MLABA ने अगला ओवर फेंकते हुए पहली ही गेंद पर ग्रेस हैरिस को बोल्ड किया. ओवर में 3 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर (110/3)
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर (103/2)
अगला ओवर च्लोए ट्रायोन ने फेंका. ओवर में 11 रन मिले. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर (103/2)