कोलकाता :5 बार की विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंदी दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार वनडे विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, मौजूदा विश्व कप में लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम, जिसने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया था, एक बार फिर सेमीफाइनल में 'चोकर्स' साबित हुई और पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने से चूक गई.
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मैच
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का टिकट कटाने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे उसने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाकर हासिल कर लिया. कांटे के इस लो स्कोरिंग मैच में कई बार ऐसे लम्हें आए जब लगने लगा कि दक्षिण अफ्रीका वापसी करेगा लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने अपना धैर्य नहीं खोया और टारगेट को हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 30, डेविड वॉर्नर ने 29 और जोस इंगलिस 28 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी ने 2-2 विकेट झटके.