दुबई:दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस को सोमवार को 2021 के लिए आईसीसी 'अंपायर ऑफ द ईयर' चुना गया है. इरास्मस ने यह पुरस्कार तीसरी बार अपने नाम किया है. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हाल ही में वनडे सीरीज में इरास्मस रुडी कर्टजन और डेविड ऑर्चर्ड के बाद 100 एकदिवसीय मैचों में अंपारिंग करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी अंपायर बन गए थे और दुनिया के 18वें स्थान पर आ गए थे.
इरास्मस साल 2007 से क्रिकेट में उच्चतम स्तर पर अंपायरिंग कर रहे हैं और 70 टेस्ट, 35 पुरुष वनडे और 18 महिला टी20 मैचों में अंपारिंग की है. साल 2021 में इरास्मस दुबई में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में सेवा दी थी, जिन्होंने अपने साथियों और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बिरादरी का सम्मान अर्जित किया. टी-20 विश्व कप फाइनल के अलावा, इरास्मस ने 2021 में तीनों प्रारूपों में 20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों की देखरेख की है.