दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रन से हराया

महिला विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. इस मैच में बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में अफ्रीका ने शानदार वापसी कर जीत दर्ज की.

Bangladesh  South africa  Women cricket  Womens World Cup 2022  Bangladesh women Cricket Team  South africa Women Cricekt Team  Sports News  Cricekt News
Womens World Cup 2022

By

Published : Mar 5, 2022, 1:40 PM IST

डुनेडिन:तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका की शानदार गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार को बांग्लादेश को 32 रन से हराया. बांग्लादेश के सामने 208 रन का लक्ष्य था, लेकिन खाका (32 रन देकर चार) और मसाबाता क्लास (36 रन देकर दो) की घातक गेंदबाजी के सामने उसकी पूरी टीम 49.3 ओवर में 175 रन पर आउट हो गई.

ड्यूनडिन के यूनिवर्सिटी ओवल के मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 30 रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद 69 रन पर टीम का दूसरा विकेट गिरा और लगातार अंतराल पर अफ्रीकी टीम विकेट गंवाती रही. सबसे ज्यादा 42 रन कप्प ने बनाए.

वहीं, ओपनर वोलवार्ड्ट ने 41 और ट्रियॉन ने 39 रन की पारी खेली. अंत में टीम 49.5 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई. बांग्लादेश के लिए फरिहा त्रिस्ना ने तीन विकेट लिए. जहानारा और रितु मोनी को दो-दो विकेट मिले. बांग्लादेश की पांच बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना (27, शरमीन अख्तर (34), रूमाना अहमद (21), कप्तान निगार सुल्ताना (29) और ऋतु सोनी (27) ही दोहरे अंक में पहुंची.

यह भी पढ़ें:IND vs SL 1st Test, Day 2: जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया

वहीं, 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. इसके बाद बांग्लादेश की टीम बिखर गई और 85 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद भी लगातार अंतराल पर अफ्रीकी टीम विकेट निकालती रही और मैच में वापस आ गई. अंत में बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 175 रन पर सिमट गई.

दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इस टीम में कई मैच विनर्स शामिल हैं, जिनके पास काफी अनुभव है. ओपनर लिजेल ली पिछले साल शानदार फॉर्म में थीं. इसके अलावा खुद कप्तान सुने लूस भी मैच पलटने में माहिर है. पहला मैच जीतकर अफ्रीका ने सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें:कलाई के सबसे बड़े जादूगर थे वॉर्न, उनके करिश्मे की एक पीढी कायल रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details