नई दिल्ली:बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ऐसे व्यक्ति हैं, जो हमेशा निरंतरता में भरोसा रखते हैं. उनका कहना है कि सात महीनों के अंदर सात कप्तान होना आदर्श नहीं है. लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से चीजें इस तरह से हुईं कि ऐसा करना पड़ा.
बता दें, गांगुली ने अपना 50वां जन्मदिन लंदन में अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाया. उन्होंने पीटीआई से साक्षात्कार में कई मुद्दों पर बात की. इस चर्चा में कई कप्तानों, कार्यभार प्रबंधन, मीडिया अधिकारों के मूल्यांकन और बोर्ड की अगुआई के मुद्दे शामिल थे.
सवाल: हमने विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भारतीय कप्तान के तौर पर देखा और अब वनडे में शिखर धवन. निरंतरता प्रभावित हुई, आपका क्या कहना है?
जवाब:मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि इतने कम समय में सात अलग कप्तान रखना आदर्श नहीं है. लेकिन ऐसा इसलिए हुआ, क्याोंकि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियां पैदा हुईं. जैसे रोहित सफेद गेंद क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका में अगुआई करने वाले थे, लेकिन दौरे से पहले वह चोटिल हो गए. इसलिए राहुल ने वनडे में कप्तानी की और फिर हाल में दक्षिण अफ्रीका की घरेलू सीरीज में राहुल सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले चोटिल हो गए.
यह भी पढ़ें:Happy Birthday Dada: 50 के हुए सौरव गांगुली, भारत को 20 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था
इंग्लैंड में रोहित अभ्यास मैच खेल रहे थे, जब उन्हें कोविड-19 संक्रमण का पता चला. इन हालात के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. कैलेंडर इस तरह का है कि हमें खिलाड़ियों को ब्रेक देना होता है और फिर किसी को चोट भी लग जाती है तो हमें कार्यभार प्रबंधन को भी देखना होता है. आपको मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की परिस्थिति को भी समझना होगा कि प्रत्येक सीरीज में अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हमें नया कप्तान रखना पड़ा.
सवाल: आपको लगता है कि व्यस्त एफटीपी (भविष्य दौरा कार्यक्रम) ऐसी स्थितियां बना रहा है, जिसमें हम खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन के मुद्दों के कारण कई ब्रेक लेते देख रहे हैं?
जवाब: अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा मानना रहा है कि जितना आप खेलोगे, उतना बेहतर होगे और उतना ही फिट होगे. इस स्तर पर आपको गेम टाइम चाहिए और आप जितने ज्यादा से ज्यादा मैच खेलोगे, उतना आपका शरीर मजबूत होगा.
यह भी पढ़ें:पाकिस्तानी तेज गेंदबाज दहानी ने धोनी को जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- अभी और क्रिकेट खेलें
हां, आईपीएल 2008 से शुरू हुआ. लेकिन मैं चाहूंगा कि आप देखें कि हमने अपने करियर में कितना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. अगर आप तुलना करो तो कैलेंडर वर्ष में भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्तर ज्यादा नहीं बढ़ा है. हमने काफी वनडे क्रिकेट खेला, इसलिए अगर आप देखोगे तो अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिन की संख्या लगभग समान ही है.
सवाल: अब आईपीएल में 10 टीमें हैं और बीसीसीआई को आगामी वर्षों में टीमों और मीडिया अधिकारों की बिक्री से 60,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई होगी. तो आपको नहीं लगता कि भविष्य में हम जो खिलाड़ी तैयार करेंगे, उनके हुनर से समझौता होगा क्योंकि संख्या भी बढ़ेगी?
जवाब: बिलकुल नहीं. बल्कि इसके उलट, मैं कहूंगा कि भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा का पूल समय के साथ बढ़ेगा ही और आईपीएल ने हमें दिखा दिया है कि इस देश में हमारे पास प्रतिभा में कितनी गहराई है. आप दो भारतीय टीमों (सफेद और लाल गेंद) को देखो कि हमने इतने वर्षों में किस तरह के खिलाड़ी तैयार किए हैं.
सवाल: अब आपके बीसीसीआई अध्यक्ष पद के बारे में बात करें तो आपको अब करीब तीन साल हो गए हैं, आपका कार्यकाल कैसा रहा है और आपको किस तरह की चुनौतियों से जूझना पड़ा है?
जवाब: जब साल 2019 में मैं अध्यक्ष बना था तो यह बीसीसीआई के सदस्य संघों की रजामंदी से था और अभी तक यह शानदार अनुभव रहा है. आपको भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करने और बदलाव करने का मौका मिलता है. कोविड-19 के दो वर्षों के दौरान टूर्नामेंट आयोजित कराना चुनौतीपूर्ण था. लेकिन बीसीसीआई ने बतौर टीम आईपीएल और घरेलू क्रिकेट (पुरुष और महिला) दोनों का बेहतर आयोजन किया. जब मैं बीसीसीआई से जुड़ा तो मुझे प्रबंधन में पांच साल का अनुभव था. क्योंकि मैं कैब (बंगाल क्रिकेट संघ) संयुक्त सचिव और फिर बाद में अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुका था.
सवाल: क्या आपको साल 2008 सत्र में संन्यास लेने का पछतावा है. क्योंकि तब आप शायद टेस्ट क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसमें आपने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ और घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान (मैन ऑफ द सीरीज) के खिलाफ रन जुटाए और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अंतिम पारी खेली थी?
जवाब:मैं खुद के बारे में एक चीज आपको बता सकता हूं. मुझे अपनी जिंदगी में किसी भी चीज का पछतावा नहीं हुआ है. अगर मैंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास लिया तो तब मैं अपने शिखर पर था. आप टेस्ट मैचों के बारे में बात कर रहे हो, आपको बताना चाहूंगा कि मैंने साल 2007 में करीब 1 हजार 250 रन बनाए थे, जब मुझे वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था. मैंने 50 ओवर के क्रिकेट में उस साल 12 अर्धशतक बनाए थे.
यह भी पढ़ें:IND vs ENG T-20: हार्दिक पांड्या अकेले खेलेंगे क्या? अंग्रेज तोड़ ही नहीं ढूंढ़ पाए
सवाल : क्या आप ड्रेसिंग रूम ‘मिस’ करते हो?
जवाब: मैं ड्रेसिंग रूम मिस नहीं करता. मैंने कभी किसी चीज को मिस नहीं किया. कुछ भी हमेशा नहीं रहता. हर चीज का अंत होता है. मेरा करियर शानदार रहा और समय आगे बढ़ने का था और मैं खुश हूं कि मैंने शिखर पर अपना करियर खत्म किया.
सवाल: साल 1992 और 1996 के चरण के दौरान और फिर ग्रेग चैपल युग के दौरान करीब एक साल के लिए जब आप भारतीय टीम से बाहर थे, क्या आपको कभी महसूस हुआ कि बाहरी ताकतें आपका करियर खत्म करने की कोशिश कर रही थीं. क्या आप गुस्सा महसूस करते हो या आपको उस चरण के लिए कोई शिकायत है?
जवाब: मैंने जिंदगी में एक बात सीखी है. कोई भी आपका करियर बर्बाद नहीं कर सकता. अगर आप में हुनर, आत्मविश्वास है तो भाग्य आपके हाथों में है.