दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, टीम इंडिया को दिया विश्व कप जीतने का मंत्र

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे विश्व कप में 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकबले को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने टीम इंडिया को विश्व कप जीतने का मंत्र भी दिया है.

ndia vs pakistan world cup 2023
भारत बनाम पाकिस्तान वनडे विश्व कप 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 9:00 PM IST

कोलकाता : भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उन्होंने कहा कि अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप में भारत को जिताने का दारोमदार बल्लेबाजों पर रहेगा.

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद से भारत आईसीसी टूर्नामेंटों में सेमीफाइनल और फाइनल समेत आठ नॉकआउट मैच खेल चुका है लेकिन खिताब नहीं जीता.

गांगुली ने कहा है कि, 'आप हर समय विश्व कप नहीं जीत सकते. बुरा समय भी आता है'. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम को बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. ऐसा करने पर वे जीत सकते हैं'.

भारत ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुना है. इस बारे में गांगुली ने कहा, 'उन्होंने चहल की बजाय अक्षर पटेल को उसकी बल्लेबाजी की वजह से चुना. मुझे लगता है कि यह अच्छा फैसला है. किसी के चोटिल होने पर चहल अभी भी टीम में आ सकता है. यह 17 सदस्यीय टीम है तो दो को वैसे भी बाहर जाना होगा'.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान का सामना एशिया कप में दो सितंबर को होगा. गांगुली ने कहा, 'पाकिस्तानी टीम बहुत अच्छी है. उनके पास नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे उम्दा तेज गेंदबाज हैं. भारतीय टीम भी मजबूत है और यह निर्भर करता है कि मैच के दिन टीमें कैसा खेलती हैं'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details