दुबई:बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके मोहन बागान के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया. एटीके मोहन बागान एफसी का स्वामित्व आरपीएसजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसने सोमवार को लखनऊ में 7,090 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली के साथ नई आईपीएल टीम के अधिकार जीते हैं. गांगुली के इस कदम को हितों के टकराव से बचने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि आरपीएसजी समूह अब आईपीएल की दौड़ में शामिल हो गया है.
गांगुली ने बुधवार को क्रिकबज से कहा, मैंने इस्तीफा दे दिया है. एटीके मोहन बागान एफसी की वेबसाइट के अनुसार, निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में संजीव गोयनका के साथ गांगुली के नाम का उल्लेख निदेशक के रूप में किया जा रहा था. जहां हितों के टकराव का विवाद सुलझता है, वहीं सीवीसी कैपिटल के संबंध में एक और आकार ले रहा है, जिन्हें 5 हजार 625 करोड़ रुपए की बोली लगाने के बाद अहमदाबाद आईपीएल फ्रेंचाइजी से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें:लखनऊ और अहमदाबाद होंगी IPL की दो नई टीमें
आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को बीसीसीआई द्वारा यूनाइटेड किंगडम में एक सट्टेबाजी कंपनी में निवेश सहित सीवीसी कैपिटल्स की खेल संपत्ति पर पूरी तरह से जांच नहीं करने पर झटका लगा. उन्होंने कहा, मैं हैरान हूं कि बीसीसीआई ने अपना होमवर्क नहीं किया और यह जांच नहीं की कि बोली लगाने वालों में से एक भी सट्टेबाजी कंपनी का मालिक है. सीवीसी कैपिटल जाहिर तौर पर स्काई बेटिंग का 80 प्रतिशत मालिक है. ऐसे मामलों में कोई भ्रष्टाचार विरोधी कैसे नियंत्रित करता है?
उन्होंने कहा, अगर एक टीम के मालिक भी एक सट्टेबाजी कंपनी के मालिक हैं, तो यह भारत में सट्टेबाजी के प्रमोटरों को सट्टेबाजी की अनुमति नहीं देने के उद्देश्य को हरा देता है. मैं हैरान हूं कि बीसीसीआई ने ऐसा होने दिया. उन्हें मालिकों को अयोग्य घोषित करना चाहिए और दूसरे सर्वश्रेष्ठ बोली लगाने वाले को फ्रेंचाइजी प्रदान करें.