पणजी:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शनिवार को कहा कि जिस तरह का समर्थन भारतीय क्रिकेट टीम को मिलता है, उतना दुनिया की किसी भी खेल टीम को नहीं मिलता.
गांगुली फैंटेसी प्लेटफॉर्म माई11 सर्कल पर आईसीसी टी20 विश्व कप को देखते हुए कैंपन की शुरुआत करने के लिए गेम्स 24इंटु7 द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कांफ्रेंस में बोल रहे थे. गांगुली माई11 सर्कल के ब्रांड एंबेस्डर हैं.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने की बड़ी भूल या इच्छा से किया डु प्लेसी, ताहिर का बहिष्कर, स्टेन ने किया खुलासा
गांगुली ने ऑनलाइन कांफ्रेंस में कहा, "अगर भारत में क्रिकेट एक धर्म है, तो प्रशंसक सबसे बड़े भक्त हैं. उनका निरंतर समर्थन और जिस उत्साह के साथ वे अपनी टीम और पसंदीदा क्रिकेटरों का अनुसरण करते हैं, यह क्रिकेट को एक राष्ट्रीय जुनून के रूप में दर्शाने में सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर रहा है जो हमारे देश को एकजुट करता है."
उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी और भारतीय टीम के कप्तान के रूप में, मैं बता सकता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम को जिस तरह का समर्थन मिलता है, वह दुनिया भर की किसी भी खेल की टीम के लिए अभूतपूर्व है."