दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI चीफ ने कोलकाता में खरीदा सपनों का आशियाना, 48 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली को छोड़ा - खेल समाचार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सौरभ गांगुली ने अब अपने घर का पता बदल लिया है. पुरानी हवेली छोड़कर वो अब नए घर में शिफ्ट हो गए है. ये घर बहुत ही खास है. आइए बताते हैं दादा के इस नए घर के बारे में...

Sourav Ganguly is shifting to Lower Rawdon Street  Sourav Ganguly is shifting to new house near Nizam Palace  Sourav Ganguly moving to a new Bungalow  BCCI चीफ  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  सौरभ गांगुली  सौरभ गांगुली का नया घर  सौरभ गांगुली की पुरानी हवेली  गांगुली नए घर में शिफ्ट  खेल समाचार  Sourav Ganguly News
Sourav Ganguly moving to a new Bungalow

By

Published : May 21, 2022, 9:14 PM IST

कोलकाता:भारतीय टीम के कोच और वर्तमान में बीसीसीआई के चीफ सौरभ गांगुली इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, हमेशा अपना शाही अंदाज में जीवन जीने वाले सौरभ गांगुली ने हाल ही में एक शानदार आलीशान घर खरीदा है.

वहीं, इस घर की कीमत करोड़ों रुपए में है. लेकिन खास बात यह है कि सौरव गांगुली को इस घर के लिए अपने 48 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली को छोड़ना पड़ा है. गांगुली बंगाल के सबसे अमीर परिवारों में से एक माने जाते हैं. इस शानदार घर की कीमत 40 करोड़ रुपए है. गांगुली का परिवार बंगाल के सबसे अमीर परिवारों में से एक है.

गांगुली का नया घर

गांगुली का घर काफी महंगे घरों में से एक है. हालांकि, जिस हवेली में वो रहते थे वो भी काफी शानदार थी और इस हवेली क अपने समय की सबसे महंगी हवेलियों में से एक माना जाता है. BCCI चीफ ने अब पूरी तरह अपना पता बदलने का मूड बना लिया है. गांगुली ने एक तरह से अपनी शौहरत बरकरार रखी है. गांगुली ने शुरुआत से ही अपनी बादशाहत बरकरार रखी थी. बेहतरीन कप्तानों की गिनती में उनका नंबर हमेशा लिया जाता है.

यह भी पढ़ें:निकहत जरीन के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर पाकिस्तान के लोगों में खुशी या गम?

गांगुली का बयान...

गांगुली पहले से अमीर परिवार से नाता रखते हैं. सौरभ के पिता पहले से अमीर लोगों में से एक थे. उनके पिता ने काफी पुराने समय में बेहतरीन कोठी बनाई थी और इसकी कीमत आज भी करोड़ों में है. गांगुली ने अपने जीवन के 48 साल यहां गुजारे हैं. जरूर गांगुली की भावनाएं इस घर से जुड़ी होंगी. गांगुली इस दौरान भावुक भी हुए.

यह भी पढ़ें:PV Sindhu थाईलैंड ओपन 2022 के सेमीफाइनल में हारीं

गांगुली ने कहा, नया घर खरीदकर काफी खुश हूं. मेरा मानना है कि शहर के बीच में रहना आरामदायक है और जहां मैं 48 साल से रह रहा हूं उस जगह को छोड़ना काफी मुश्किल है. गांगुली के पिता चंडीदास गांगुली का पेंट का काम था और वहां सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details