कोलकाता:भारतीय टीम के कोच और वर्तमान में बीसीसीआई के चीफ सौरभ गांगुली इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, हमेशा अपना शाही अंदाज में जीवन जीने वाले सौरभ गांगुली ने हाल ही में एक शानदार आलीशान घर खरीदा है.
वहीं, इस घर की कीमत करोड़ों रुपए में है. लेकिन खास बात यह है कि सौरव गांगुली को इस घर के लिए अपने 48 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली को छोड़ना पड़ा है. गांगुली बंगाल के सबसे अमीर परिवारों में से एक माने जाते हैं. इस शानदार घर की कीमत 40 करोड़ रुपए है. गांगुली का परिवार बंगाल के सबसे अमीर परिवारों में से एक है.
गांगुली का घर काफी महंगे घरों में से एक है. हालांकि, जिस हवेली में वो रहते थे वो भी काफी शानदार थी और इस हवेली क अपने समय की सबसे महंगी हवेलियों में से एक माना जाता है. BCCI चीफ ने अब पूरी तरह अपना पता बदलने का मूड बना लिया है. गांगुली ने एक तरह से अपनी शौहरत बरकरार रखी है. गांगुली ने शुरुआत से ही अपनी बादशाहत बरकरार रखी थी. बेहतरीन कप्तानों की गिनती में उनका नंबर हमेशा लिया जाता है.
यह भी पढ़ें:निकहत जरीन के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर पाकिस्तान के लोगों में खुशी या गम?