नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. गांगुली ने एक रियलिटी शो 'दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 10' में इस बात का खुलासा किया है. दरअसल सौरव गांगुली को ही विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है. ऐसे में गांगुली ने अपना पक्ष रखा है.
सौरव गांगुली ने शो पर कहा कि, 'मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया. मैंने उनसे कहा था कि अगर आप टी20 का नेतृत्व करने में रुचि नहीं रखते हैं, तो बेहतर होगा कि आप पूरे वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से हट जाएं. एक सफेद गेंद का कप्तान और एक लाल गेंद का कप्तान होने दीजिए'. गांगुली की माने तो उन्होंने खुद ही अपनी स्वेइच्छा से टी20 और वनडे की कप्तानी छोड़ दी थी.