कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत को चौथे नंबर पर बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को उतारना चाहिये. श्रेयस कमर की सर्जरी के बाद एनसीए में रिहैबिलिटेशन करा रहे हैं.
गांगुली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, 'किसने कहा है कि हमारे पास चौथे नंबर के लिये विकल्प नहीं है. हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं. मेरी सोच अलग है, मैं अलग ढंग से देखता हूं. यह बेहतरीन टीम है. उन्होंने कहा, 'तिलक वर्मा भी एक विकल्प है चूंकि वह खब्बू बल्लेबाज है'.
वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके 22 गेंद में 39 रन बनाये और अगले दो मैचों में 51 तथा नाबाद 49 रन की पारी खेली.
गांगुली ने कहा, 'तिलक बेहतरीन युवा क्रिकेटर है. उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता. मैं यशस्वी जायसवाल को भी शीर्षक्रम में देखना चाहता हूं. उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ खेलता है. यह बेहतरीन टीम है'.