नई दिल्ली:गेंदबाज कुलदीप यादव का मानना है कि वह पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के उस मार्गदर्शन को मिस कर रहे हैं, जोकि उन्हें धोनी से मिलता था. धोनी और कुलदीप 2019 के आखिर से ही भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं. हालांकि पिछले साल की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं.
कुलदीप ने अपने इंटरव्यू में कहा, "कभी-कभी मैं माही भाई का गाइडेंस मिस करता हूं, क्योंकि उनके पास काफी अनुभव था. वह विकेट के पीछे से हमें गाइड करते थे, लगातार चिल्लाते रहते थे. हम उनका अनुभव मिस करते हैं. ऋषभ पंत अब उनकी जगह हैं, वह जितना खेलता जाएगा वह भविष्य में हमें उतना ज्यादा इनपुट दे पाएगा. मुझे हमेशा लगता है कि हर गेंदबाज को एक पार्टनर चाहिए होता है, जो दूसरे छोर से रिस्पॉन्ड करे."