दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्नेहाशीष बने कैब अध्यक्ष, ऋद्धिमान को शांति प्रस्ताव - बंगाल क्रिकेट संघ

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली के बड़े स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष चुने गए हैं.

Snehashish becomes CAB President  Snehasish Ganguly  CAB  स्नेहाशीष बने कैब अध्यक्ष  बंगाल क्रिकेट संघ  स्नेहाशीष गांगुली
Snehashish

By

Published : Nov 1, 2022, 12:11 PM IST

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के नव नियुक्त अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) ने सोमवार को ऋद्धिमान साहा को शांति का प्रस्ताव दिया जो विवाद के बाद गृह राज्य छोड़कर त्रिपुरा की टीम में चले गए थे. कैब अधिकारियों से तकरार के बाद अनुभवी भारतीय टेस्ट विकेटकीपर साहा ने खुद को राज्य की टीम के लिए ‘अनुपलब्ध’ करार दिया था.

साहा फिर त्रिपुरा से मेंटोर-कम-खिलाड़ी के तौर पर जुड़ गए थे जिससे कैब के साथ उनका 15 साल का जुड़ाव खत्म हो गया था. अभिषेक डालमिया की जगह कैब अध्यक्ष का भार संभालने वाले स्नेहाशीष ने कहा कि इस खिलाड़ी के साथ उनके ‘सौहार्दपूर्ण रिश्ते’ हैं ओर उन्होंने उम्मीद जताई कि 38 साल का यह अनुभवी खिलाड़ी अपने गृह राज्य लौट आएगा.

यह भी पढ़ें:भारत की हार से टूटा शोएब अख्तर का दिल, बोले- इंडिया ने हमें मरवा दिया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में दूसरा कार्यकाल नहीं दिए जाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कैब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन बाद में यू-टर्न लेते हुए अपने बड़े भाई के लिए रास्ता बनाया. अन्य अधिकारियों में उपाध्यक्ष अमलेंदु बिस्वास, सचिव नरेश ओझा, संयुक्त सचिव देबब्रत दास और कोषाध्यक्ष प्रबीर चक्रवर्ती सभी को सर्वसम्मति से चुन लिया गया.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details