न्यूजीलैंड: भारत की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के दूसरे अभ्यास मैच में 67 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को 81 रनों से शिकस्त दी. 27 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो रनों से करीबी जीत के बाद, भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज को हरा दिया, जिसमें दीप्ति शर्मा (51), कप्तान मिताली राज (30) और यास्तिका भाटिया (42) ने निर्धारित 50 ओवर में 258 रन बनाने में मदद की.
पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि मेघना सिंह ने दो विकेट लिए, जिससे स्टेफनी टेलर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम वार्मअप मैच में 177/9 पर ही सिमट गई.
मंधाना पहले अभ्यास मैच में सिर पर लगी चोट से उबर चुकी थीं, क्योंकि उन्होंने सात चौके और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट की मदद से एक शानदार अर्धशतक बनाया.
उसी मैदान पर एक बार फिर दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाया और नंबर 3 पर बने रहने के लिए शानदार बल्लेबाजी की.
पहले मैच में ओपनिंग करने के बाद नंबर 5 पर कोशिश करने वाली यास्तिका भाटिया ने 42 रनों की एक और शुरुआत की, जिसमें कप्तान मिताली राज ने 30 रन बनाए. पहले मैच में अपने शतक लगाने वाली हरमनप्रीत कौर को दूसरे अभ्यास मैच में आराम दिया गया.