नई दिल्ली :चीन के हांगझाऊ में चल रहे एशियाई खेल 2023 में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को अंत हो गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल देश के नाम किया है पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 116 रन बनाया. साधु की 8 गेंदों में 3 विकेट के बदौलत भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में 98 रन पर रोक दिया और भारत को पहला एशियाई खेलों में क्रिकेट का खिताब जिताया.
Asian women Cricket champion : राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गई थी, नीरज को गोल्ड मेडल जीतते देखा था : मंधाना - भारत बनाम श्रीलंका फाइनल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल 2023 में श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. स्मृति मंधाना ने बताया कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का पल उनके लिए खास है, उन्होंने आगे कहा कि हमनें इससे पहले नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतते देखा था.
Published : Sep 26, 2023, 8:00 AM IST
गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने कहा कि जब मैच से पहले राष्ट्रगान हो रहा था तो मैं बहुत भावुक थी और मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. यह मेडल बहुत खास है हमने नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतते देखा था, आज खुद देश के लिए मेडल जीतकर बहुत खुशी हुई है. स्मृति मंधाना ने एशिया कप के शुरुआती मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है फाइनल मैच में टीम की कमान हरसिमरत कौर के हाथों में थी.
बता दें कि एशियाई खेलों में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले कल ही 10 मीटर शूटिंग राइफल में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था. एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने पहली बार भाग लिया था और पहली बार में ही देश को गोल्ड मेडल दिला दिया.