दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WIPL Auction 2023: PSL के सबसे महंगे खिलाड़ी बाबर से दोगुना महंगी साबित हुईं मंधाना, देखें आंकड़े - Indian players costlier than Babar Azam

स्मृति मंधाना, पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बाबर आजम से दोगुना महंगी खिलाड़ी बन गई हैं. बाबर को पीएसएल में 1.23 करोड़ रु मिले जबकि, महिला प्रीमियर लीग में भारत की 9 खिलाड़ी उनसे ऊपर हैं.

Smriti Mandhana twice as expensive as Babar Azam
स्मृति मंधाना बाबर आजम से दोगुना महंगी

By

Published : Feb 14, 2023, 6:56 PM IST

नई दिल्लीः भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना मुंबई में पहले महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी थीं, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये के खरीदा. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार की नीलामी में आरसीबी द्वारा भुगतान की गई बड़ी राशि हासिल करने के बाद, मंधाना पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी से दोगुना कमाई करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

पीएसएल में शीर्ष खिलाड़ियों को एक ड्राफ्ट के माध्यम से चुना जाता है, जिसका अर्थ है कि वे कितना कमा सकते हैं, इसकी एक सीमा है. प्लेटिनम श्रेणी शीर्ष स्तर है, जहां खिलाड़ियों को 1,30,000 डॉलर (1.1 करोड़) से 170,000 डॉलर (1.4 करोड़) के भीतर वेतन मिलता है. प्लेटिनम श्रेणी के तहत पेशावर जाल्मी की ओर से खेलने वाले बाबर को 1,50,000 डॉलर या पीकेआर 3,60,00000 (3 करोड़ 60 लाख) के सीजन के आधार पर वेतन दिया जाता है.

डॉलर से भारतीय रुपये के रूपांतरण दर के अनुसार, बाबर का पीएसएल 2023 वेतन लगभग 1.23 करोड़ रुपये है. मंधाना सोमवार को नीलामी में बोली लगाने वाली पहली खिलाड़ी भी थीं, जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये था. आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने उनकी सेवाओं के लिए जबरदस्त बोली लगाई. इसके बाद, आरसीबी उनकी सेवाओं को हासिल करने में कामयाब रही, जो एक ओपनर के साथ-साथ एक कप्तानी विकल्प भी पेश करेगी. वहीं, मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा 2.60 करोड़, जेमिमा रोड्रिग्स 2.20 करोड़, शेफाली वर्मा 2 करोड़, पूजा वस्त्राकर 1.90 करोड़, ऋचा घोष 1.90 करोड़, हरमनप्रीत कौर 1.80 करोड़, यास्तिका भाटिया 1.50 करोड़, रेणुका सिंह 1.50 करोड़, देविका वैद्य 1.40 करोड़ रुपए में बिके हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःComplete Players List For WPL 2023 : ये है 5 टीमों के खिलाड़ियों की कम्पलीट लिस्ट, जानिए कौन सी खिलाड़ी किसके साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details