दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तीन महीनों से किट बैग में गुलाबी गेंद लेकर चल रही थी फिर बनाया करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर - INDwvsAUSw

गुलाबी गेंद से स्मृति को अभ्यास का तो अधिक मौका नहीं मिला लेकिन उससे परिचय का फायदा जरूर मिला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन नाबाद 80 रन बनाये हैं.

Smriti mandhana scores best individual test score
Smriti mandhana scores best individual test score

By

Published : Oct 1, 2021, 9:49 AM IST

गोल्ड कोस्ट: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने डे/नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच में उपयोग की जाने वाली गुलाबी गेंद से अच्छी तरह परिचित होने के लिए पिछले तीन महीनों से ऐसी गेंद अपने किट बैग में लेकर चल रही थी.

गुलाबी गेंद से उन्हें अभ्यास का तो अधिक मौका नहीं मिला लेकिन उससे परिचय का फायदा जरूर मिला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन नाबाद 80 रन बनाये हैं.

मंधाना ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमने केवल दो सत्र में गुलाबी गेंद से अभ्यास किया. मैं हंड्रेड (इंग्लैंड) में खेलकर आयी थी और मुझे गुलाबी गेंद से खेलने का अधिक मौका नहीं मिला था लेकिन हंड्रेड के दौरान मैंने गुलाबी कूकाबूरा गेंद मंगायी. मैंने उसे अपने कमरे में रखा क्योंकि मैं जानती थी कि हम दिन रात्रि टेस्ट मैच में खेलेंगे और इसलिए मैं गेंद देखकर उसे समझना चाहती थी."

ये भी पढ़ें-प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मायने रखता है: एमएस धोनी

उन्होंने कहा, "मैंने वास्तव में इससे बल्लेबाजी नहीं की. मैंने केवल दो सत्र में इससे बल्लेबाजी की लेकिन पिछले ढाई-तीन महीने से गुलाबी गेंद मेरे किट बैग में थी. मैं नहीं जानती कि मैंने उसे क्यों रखा हुआ था. मुझे अभ्यास के लिये समय मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. "

मंधाना ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया जिससे भारतीय महिला टीम ने एक विकेट पर 132 रन बनाये हैं.

गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट मैच की तैयारियों के बारे में मंधाना ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें इसको लेकर काम करने का अधिक समय मिला. हम केवल कोशिश कर रहे हैं. बाहर बैठे लोगों ने मेरा दिन भर उत्साह बनाये रखा. उससे मदद मिली."

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने केवल गेंद का अच्छी तरह से आकलन करके अपने शॉट खेले.

उन्होंने कहा, "मैं स्कोर बोर्ड नहीं देखना चाहती थी तथा मैंने खुले मन से खेलने का प्रयास किया. गेंद का आकलन करके उसे उसी हिसाब से खेला. मैंने वास्तव में कोई रणनीति नहीं बनायी थी."

मंधाना शतक के बारे में भी नहीं सोच रही हैं. वह केवल क्रीज पर टिके रहने और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद करने पर ध्यान दे रही है.

उन्होंने कहा, "अभी मैं शतक के बारे में नहीं सोच रही हूं. टीम के लिये अभी जरूरी है कि मैं क्रीज पर टिकी रहूं. मेरा ध्यान केवल गेंद पर उसे अच्छी तरह से खेलने पर है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details