क्वीन्सटाउन:भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को अंतिम वनडे मैच में बेहतर प्रदर्शन करके पाकर खुश हैं.
बता दें, स्मृति ने 84 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 71 रन बनाए और जॉन डेविस ओवल में भारत की छह विकेट की जीत का आधार बनाया. उनके अलावा, हरमनप्रीत कौर ने 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और कप्तान मिताली राज ने 57 रन बनाकर नाबाद 255 रन बनाकर चार ओवर शेष रहते जीत हासिल की. स्मृति ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 250 पर रोककर शानदार काम किया. विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और सभी बल्लेबाजों ने अद्भुत योगदान दिया. मैंने हरमनप्रीत और मिताली राज ने बेहतर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें:हरमनप्रीत का फॉर्म में लौटना महत्वपूर्ण, गेंदबाजों को सामंजस्य बिठाने में समय लगा: स्मृति मंधाना