दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मल्टी फॉर्मेट सीरीज में हर प्वाइंट महत्वपूर्ण है : मंधाना - भारतीय महिला क्रिकेट टीम

मंधाना ने कहा, मल्टी फॉर्मेट सीरीज में अंक हासिल करने के लिहाज से हर मैच महत्वपूर्ण होता है. इसलिए मुझे यह फॉर्मेट काफी पसंद है. यहां टेस्ट मैच खेलना हर क्रिकेटर का सपना है.

Cricketer Smriti Mandhana  Cricket News  Sports News  Sports News In Hindi  multi format series  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  क्रिकेटर स्मृति मंधाना
क्रिकेटर स्मृति मंधाना

By

Published : Sep 15, 2021, 7:12 PM IST

मकाय:भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना का कहना है कि मल्टी फॉर्मेट सीरीज में हर अंक काफी महत्वपूर्ण होता है. मल्टी फॉर्मेट सीरीज में अंक प्रणाली के अनुसार, सीमित ओवर में जीतने पर दो-दो अंक मिलते हैं. जबकि टेस्ट मैच जीतने पर चार अंक दिए जाते हैं. ड्रॉ या टाई होने पर अंक बांटे जाते हैं.

मकाय में तीन वनडे मैच खेले जाने के अलावा भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक एकमात्र डे नाइट टेस्ट खेलेगी. इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: डिविलियर्स ने आरसीबी के पहले अभ्यास मैच में जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली ने मल्टी फॉर्मेट सीरीज को लेकर मंधाना के विचारों का समर्थन किया.

यह भी पढ़ें:IPL 2021 में खेलने को लेकर इस अफगान खिलाड़ी पर मानो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा!

हेली ने कहा, अब सोचें कि बातचीत हो रही है और हम देख सकते हैं कि यह काम कर रहा है. मुझे अच्छा लगा कि बात हुई. मैं यह नहीं कहूंगी कि यह (सभी टीमों के खिलाफ) नया मानदंड होगा, लेकिन कल्पना कीजिए कि कीवी खड़े होकर कह रहे हैं कि हम वास्तव में इस मल्टी फॉर्मेट सीरीज में से एक को खेलने में दिलचस्पी लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details