नई दिल्ली : स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है. वो टीम के लिए बड़े मौकों पर संकटमोचन का काम अक्सर करती हुई नजर आती हैं. मंधाना बतौर सलामी बल्लेबाजी टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान देतीं हैं तो वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में टीम का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व भी करती हैं. एशियन गेम्स 2023 में हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में मंधाना ने टीम का बेहतरीन नेतृत्व कर फाइनल में पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
बड़े मंच पर मंधाना का धमाल
इस बेहतरीन पारी के साथ ही मंधाना ने दिखा दिया है कि वो बड़े मैचों में शानदार खेल दिखाती हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में भी मुश्किल वक्त में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. मंधाना ने इस मैच में 32 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों के साथ 61 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2022 के फाइनल में भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. उन्होंने एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 25 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी.