दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Smriti Mandhana का बड़े मंच पर चलता है जमकर बल्ला, कॉमनवेल्थ गेम्स समेत इन बड़े टूर्नामेंट्स में मचा चुकीं हैं हल्ला - Smriti Mandhana in knockout matches

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहीं हैं. उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो बड़े मंच पर लगातार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखतीं हैं. एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में उन्होंने शानदार पारी खेल भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 5:12 PM IST

नई दिल्ली : स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है. वो टीम के लिए बड़े मौकों पर संकटमोचन का काम अक्सर करती हुई नजर आती हैं. मंधाना बतौर सलामी बल्लेबाजी टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान देतीं हैं तो वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में टीम का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व भी करती हैं. एशियन गेम्स 2023 में हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में मंधाना ने टीम का बेहतरीन नेतृत्व कर फाइनल में पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

बड़े मंच पर मंधाना का धमाल
इस बेहतरीन पारी के साथ ही मंधाना ने दिखा दिया है कि वो बड़े मैचों में शानदार खेल दिखाती हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में भी मुश्किल वक्त में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. मंधाना ने इस मैच में 32 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों के साथ 61 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2022 के फाइनल में भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. उन्होंने एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 25 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

अब स्मृति ने एक बार फिर एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेली है. उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 46 रन बनाए. इस पारी के दौरान मंधाना का स्ट्राइक रेट 102.22 का रहा. उनकी ये तीन बेहतरीन पारियां साबित करती हैं कि मंधाना बड़े मैचों में भारत के लिए बल्ले से धमाल मचातीं हैं. एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत के 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 97 रन बना पाई और 19 रनों से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई.

इंडिया महिला क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस दौरान मंधाना ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. भारत की टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और अब एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :Titas Sadhu ने एशियन गेम्स के फाइनल में गेंद से ढाया कहर, मात्र 8 गेंदों में चटाका दिए श्रीलंका के 3 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details