जॉर्जटाउन:भारतीय टीम कप्तान यश ढुल (82) के अर्धशतक के बावजूद शनिवार को यहां अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप बी मैच में 46.5 ओवर में 232 रन पर सिमट गयी.
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में मैथ्यू बोस्ट सबसे सफल रहे जिन्होंने नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके. अफिवे मयांडा और डेवाल्ड ब्रेविस ने दो दो विकेट चटकाये.
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 11 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाजों अंगक्रिश रघुवंशी (05) और हरनूर सिंह (01) के विकेट गंवा दिये थे.
ये भी पढ़ें- दरकिनार किए गए कोहली के पास यही रास्ता बचा था, रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तान बनना तय