नई दिल्ली : भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2023 खेलने के लिए जाने के पहले छह दिवसीय कंडीशनिंग शिविर में पसीना बहा रहे हैं. केवल उन 4 खिलाड़ियों को कैंप में पहुंचना बाकी है, जो आयरलैंड के दौरे से देश वापसी कर रहे हैं. टीम इंडिया के वापस होते ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व प्रसिद्ध कृष्णा के साथ साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टीम के सदस्यों के साथ जुड़ जाएंगे. गुरुवार से अलूर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के थ्री ओवल परिसर में इन सभी खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस को और दुरुस्त करना है. पहले दिन कोहली, रोहित व हार्दिक जैसे पुराने दिग्गजों में यो-यो टेस्ट पास करके अपने फिटनेस का प्रमाण दे दिया.
इस शिविर में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में ज्यादातर खिलाड़ी कैरेबियाई दौरे से लौटे हैं. इसलिए उनके फिटनेस पैरामीटर पर ध्यान दिया जा रहा है. इस शिविर का उद्देश्य एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप देना और टीम बॉन्डिंग को और मजबूत करना है, ताकि कोई भी खिलाड़ी अगले 2-3 महीनों में अनफिट न हो जाए.
आज शामिल होंगे ये 4 खिलाड़ी
बताया जा रहा है कि इस कैंप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में से केवल संजू सैमसन, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर सभी खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं, जबकि ये चार खिलाड़ी गुरुवार देर रात डबलिन से बेंगलुरु पहुंचने वाले हैं. इस शिविर में सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होगा. पहले सभी खिलाड़ी शुरुआती दिन कुछ इनडोर सेशन के गुजारेंगे. फिर शुक्रवार से खिलाड़ियों को आउटडोर कंडीशनिंग और स्किल डेवलपमेंट के लिए तैयार किया जाएगा.
पिछले दो हफ्तों से कई खिलाड़ी अपने अपने घरों या निजी जगहों पर थे और उनको व्यक्तिगत फिटनेस और आहार योजना पर सलाह लेकर ध्य़ान देने के लिए कहा गया था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम वर्कलोड मैनेजमेंट व चोटों के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है.
केएल राहुल व अय्यर पर नजर
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस सेशन में कैसी रिवकरी करते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा. उन्हें एशिया कप के लिए सशर्त ही फिट माना जा रहा है, जबकि उनका दावा है कि वे जांघ की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. उनकी सर्जरी के बाद से काफी राहत में हैं और उसके बाद एनसीए में व्यापक पुनर्वास कार्य कर रहे हैं. ऐसे में एक चूक से राहुल को एक छोटी सी चोट लग गई है, जिससे उनका कम से कम एशिया कप के पहले दो मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है.