दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Don Bradman death anniversary : दुनिया का एक ऐसा बल्लेबाज जिसने 3 ओवरों में जड़ा शतक, 100 के औसत से बनाए रन - don bradman world records

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का आज ही के दिन 25 फरवरी 2001 को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. आपको पता है इस महान खिलाड़ी ने 3 ओवरों में शतक जड़ दिया था...

sir don bradman
सर डॉन ब्रैडमैन

By

Published : Feb 25, 2023, 3:08 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का आज ही के दिन 25 फरवरी 2001 को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. डॉन ब्रैडमैन को उनके निकनेम 'द डॉन' से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाला ये दाएं हाथ का बल्लेबाज मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ रन बरसाने शुरू कर देता था. ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर में कई विश्व रिकॉर्ड बनाए थे. उनके कई रिकॉर्ड तो आज तक भी कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है 3 ओवरों में शतक बनाने का. ब्रैडमैन के 3 ओवरों में शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर उसके आस-पास तक पहुंचना भी आज के समय में बल्लेबाजों के लिए नामुमकिन है.

3 ओवरों में जड़ा शतक
सर डॉन ब्रैडमैन ने1931 में एक मैच के दौरान 3 ओवरों में शतक जड़ दिया था. हालांकि आपको बता दें कि उस समय एक ओवर 6 बॉल की बजाय 8 बॉल का हुआ करता था. डॉन ब्रैडमैन ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया था. इस मैच में ब्रैडमैन ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी और 256 रनों की एक बड़ी पारी खेली थी. अपने शतक तक पहुंचने के लिए ब्रैडमैन ने 10 छक्के और 9 चौके लगाए थे. ये मैच ब्लैक हीथ इलेवन व लिथगो इलेवन के बीच खेला गया था और ब्रैडमैन ब्लैक हीथ इलेवन टीम में खेल रहे थे. मजे की बात ये है कि इस मैच में लिथगो इलेवन की टीम डॉन ब्रैडमैन के बराबर रन भी नहीं बना पाई थी और 228 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

ब्रैडमैन ने 99.94 के औसत से बनाए रन
डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में सर्वाधिक औसत के साथ रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए थे. अपने टेस्ट करियर में ब्रैडमैन मे 29 शतक और 13 अर्धशतक जड़े थे. बता दें कि ब्रैडमैन अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अपनी आखिरी पारी में सीर्फ 4 रन बना लेते तो उनका रन औसत 100 से अधिक होता लेकिन दुर्भाग्यवश वो दूसरी बॉल पर ही बोल्ड हो गए थे. डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ पाना भी आसान बात नहीं है.

ये भी देखें - IND vs AUS 3rd test : भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, तीसरे टेस्ट के लिए फिट हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details