नई दिल्ली : क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का आज ही के दिन 25 फरवरी 2001 को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. डॉन ब्रैडमैन को उनके निकनेम 'द डॉन' से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाला ये दाएं हाथ का बल्लेबाज मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ रन बरसाने शुरू कर देता था. ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर में कई विश्व रिकॉर्ड बनाए थे. उनके कई रिकॉर्ड तो आज तक भी कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है 3 ओवरों में शतक बनाने का. ब्रैडमैन के 3 ओवरों में शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर उसके आस-पास तक पहुंचना भी आज के समय में बल्लेबाजों के लिए नामुमकिन है.
3 ओवरों में जड़ा शतक
सर डॉन ब्रैडमैन ने1931 में एक मैच के दौरान 3 ओवरों में शतक जड़ दिया था. हालांकि आपको बता दें कि उस समय एक ओवर 6 बॉल की बजाय 8 बॉल का हुआ करता था. डॉन ब्रैडमैन ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया था. इस मैच में ब्रैडमैन ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी और 256 रनों की एक बड़ी पारी खेली थी. अपने शतक तक पहुंचने के लिए ब्रैडमैन ने 10 छक्के और 9 चौके लगाए थे. ये मैच ब्लैक हीथ इलेवन व लिथगो इलेवन के बीच खेला गया था और ब्रैडमैन ब्लैक हीथ इलेवन टीम में खेल रहे थे. मजे की बात ये है कि इस मैच में लिथगो इलेवन की टीम डॉन ब्रैडमैन के बराबर रन भी नहीं बना पाई थी और 228 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.