नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रजा ने वो कर दिखाया है जो अच्छे-अच्छे क्रिकेटर नहीं कर पाए हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार 5 पारियों में 5 अर्धशतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो 50 प्लस से ज्यादा रन करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वो जिम्बाब्वे के लिए भी ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल ये मुकाम अपने नाम किया है.
रजा कब और किसके खिलाफ जड़े अर्धशतक
सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे की ओर से खेलते हुए अपना पहला अर्धशतक 3 नवंबर 2023 को लगाया था. उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर्स में नाइजीरिया के खिलाफ 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी. रजा ने दूसरा का अर्धशतक रवांडा के खिलाफ लगाया. उन्होंने रवांडा के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली. उनका तीसरा अर्धशतक केन्या के खिलाफ आया जहां उन्होंने 82 रनों की पारी खेली.