नई दिल्ली :टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एशिया कप 2023 में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के अंतिम मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का पांचवा शतक भी पूरा किया. गिल के शतक के बावजूद भारत इस मैच को 6 रनों से हार गया, लेकिन गिल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और खूब छक्के-चौके उड़ाए.
शुभमन ने ठोका पहला शतक
शुभमन गिल भारत की ओर से पहली बार एशिया कप में खेल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बीते शुक्रवार को एशिया कप का अपना पहला शतक ठोक दिया है. ये गिल के करियर का पांचवा वनडे शतक हैं. उन्होंने रनों का पीछा करते हुए पहली बार भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में शतक लगाया है. इस मैच में शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी में गिल ने 133 गेंदों का समाना किया और 8 चौकों के साथ-साथ 5 आतिशी छक्के भी लगाए. इस पारी के दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 90.98 का रहा.
इस पारी में शुभमन गिल ने एक के बाद एक कमाल के छक्के लगाए. उनके गगनचुंबी छक्के देख मैदान में मौजूद फैंस भी झूमते हुए नजर आए. गिल ने पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर मेंहदी हसन को करारा छक्का ठोक अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 265 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 गेंद शेष रहते टीम इंडिया 259 पर आउट हो गई और 6 रनों से मैच हार गई.